बोकारो : बोकारो में 15 से 17 दिसबंर तक राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता होगी. इसकी सफलता के लिए डीडीसी अरविंद कुमार की अध्यक्षता में जिला समाहरणालय में रविवार को बैठक हुई. कार्यक्रम के सफलता के लिए विभिन्न समिति का गठित की गयी. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों का दल 14 दिसंबर को बोकारो पहुंचेगा. इनके लिए विभिन्न विद्यालयों में रहने की व्यवस्था की गयी है.
डीडीसी ने सिविल सर्जन को आवासीय स्थल व खेल मैदान में समुचित चिकित्सा टीम को तैनात करने की बात कही. डीडीसी ने जिला योजना पदाधिकारी सह जिला खेल पदाधिकारी को नोडल ऑफिसर प्रतिनियुक्त किया है. मौके पर एसीएमओ डॉ सुनील उरांव, जिला योजना पदाधिकारी पीबीएन सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी वंदना सेजवलकर, सीडीपीओ डॉ सुमन गुप्ता आदि मौजूद थे.