बोकारो : जिले के 20 लाख 55 हजार 675 लक्ष्ति आबादी को फाइलेरिया की दवा खिलायी जायेगी. इसे लेकर सात दिवसीय अभियान 14 दिसंबर से शुरू होगा. प्रथम दिन दवा बूथ (पोलियो के लिए बनाये गये) पर खिलायी जायेगी. जबकि 15 से 20 दिसंबर तक घर-घर जाकर स्वास्थ्य कर्मी लोगों को डीईसी व एलवेंडाजोल की गोली खिलायेंगे.
यह बातें एसीएमओ डॉ सुनील उरांव, सदर अस्पताल डीएस डॉ अर्जुन प्रसाद व डीएमओ एके पोद्दार ने कैंप दो स्थित सीएस कार्यालय में रविवार को प्रेस वार्ता में कही. कहा : इस कार्य के लिए 8223 स्वास्थ्य कर्मी लगायें गये हैं. जबकि इनकी निगरानी के लिए 825 सुपरवाइजर तैनात किया गया है. नेतृत्व यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ बीपी गुप्ता करेंगे.