चास : रशिक्षक नियुक्ति की आठवीं साक्षात्कार में प्रथम दिन रविवार को 42 अभ्यर्थियों ने भाग लिया. इसमें वर्ग एक से पांच में 29 व वर्ग छह से आठ में 13 शिक्षक पद के अभ्यर्थी हैं.
जिले में एक से पांच तक में 191 व वर्ग छह से आठ में 38 शिक्षक के रिक्त पद के लिए साक्षात्कार में शामिल होने के लिए मेधा सूची जारी की गयी थी. जिला शिक्षा अधीक्षक वीणा कुमारी के देखरेख में चास स्थित जिला कार्यालय में शिक्षक पद के अभ्यर्थियों से साक्षात्कार लिया गया.
आज भी लिया जायेगा साक्षात्कार
: जिला शिक्षा अधीक्षक वीणा कुमारी ने बताया कि शिक्षक बहाली की आठवीं साक्षात्कार दो दिनों का रखा गया है. 14 दिसंबर को भी शिक्षक पद के अभ्यर्थी से साक्षात्कार लिया जायेगा. जारी मेधा सूची के अनुसार प्रथम दिन काफी कम अभ्यर्थी साक्षात्कार में भाग लिया. शिक्षक बहाली की आठवीं साक्षात्कार के बाद राज्य सरकार की ओर से निर्देश नहीं आया है.