कहीं मानव अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है, तो आवाज उठायें. शिविर में मानवाधिकार के साथ-साथ सामान्य व कानूनी जानकारी दी गयी. प्रशिक्षु सिविल जज धर्मेंद्र कुमार ने मानव अधिकारों के लिए आवाज उठाने की बात कही.
अधिवक्ता सुरेश कुमार व नागेंद्र सिंह ने भी शिविर को संबोधित किया. शिविर का आयोजन झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची व प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो संजय प्रसाद के निर्देश पर किया गया.