Advertisement
पंचायत में नंगा करने की धमकी से आहत महिला ने कर ली खुदकुशी
घटना के बाद धमकी देने का आरोपित फरार बेरमो : पंचायत में नंगा करने की धमकी से आहत सरिता देवी (25), पति दिनेश महतो ने बुधवार की शाम अपने घर से फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली. यह घटना नावाडीह थाना क्षेत्र की खरपिटो पंचायत के अरगामो गांव में घटी. सूचना पाकर गुरुवार सुबह नावाडीह […]
घटना के बाद धमकी देने का आरोपित फरार
बेरमो : पंचायत में नंगा करने की धमकी से आहत सरिता देवी (25), पति दिनेश महतो ने बुधवार की शाम अपने घर से फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली. यह घटना नावाडीह थाना क्षेत्र की खरपिटो पंचायत के अरगामो गांव में घटी.
सूचना पाकर गुरुवार सुबह नावाडीह थाना प्रभारी रामचंद्र राम व एसआइ वकील अहमद अली दल-बल के साथ पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चास भेज दिया. इस संबंध में सरिता के पति दिनेश महतो के बयान पर नावाडीह पुलिस ने गांव के ही भेखलाल महतो के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
कैसे हुई घटना : सरिता देवी मुंबई में अपने पति दिनेश महतो के साथ काम करती थी. उसके ससुर पति महतो का देहांत होने पर दोनों अपने गांव अरगामो श्राद्धकर्म में शामिल होने आये थे. बुधवार को सरिता के ससुर का तेरहवीं था. घर में श्राद्ध का कार्यक्रम चल रहा था.
सरिता की मां बासो देवी के अनुसार इसी दौरान गांव के भेखलाल महतो आया और सरिता से कहा कि हमारा भाई भोला महतो सऊदी अरब में काम करता है, वह मर गया है, तुम कैसे जानती हो, पूरे गांव में उसकी मौत की अफवाह फैला रही हो. इस पर सरिता ने भेखलाल से कहा कि उसने गांव में ऐसी बात कहीं नहीं बोली है.
गांव की कुछ महिलाएं ही इस तरह की चर्चा कर रही थी. यह सुन कर भेखलाल आग-बबूला हो गया और सरिता को धमकी दी कि गांव में पंचायत बुला कर तुमको नंगा कर गांव में घुमाया जायेगा. इसी बात से आहत होकर सरिता ने फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली. वहीं घटना के बाद आरोपी भेखलाल महतो फरार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement