बोकारोः भारत सरकार के इस्पात सचिव जी मोहन कुमार बुधवार को बोकारो पहुंचे. उनके साथ संयुक्त सचिव (इस्पात) यूपी सिंह व सेल के निदेशक (तकनीकी) एसएस महान्ती भी बोकारो पहुंचे. श्री कुमार के बोकारो आगमन पर बीएसएल के सीइओ अनुतोष मैत्र व अन्य वरीय अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. बोकारो दौरे के क्रम में श्री कुमार ने सर्वप्रथम बीएसएल के पुनर्निर्मित कोक अवन बैटरी संख्या 1 व 2 के अलावा बैटरी संख्या 4 व 7, ब्लास्ट फर्नेस संख्या 1 व 2, एसएमएस-2 व सीसीएस प्रमुख इकाइयों का अवलोकन किया. अधिकारियों से जानकारी ली.
विश्वकर्मा व प्रधान मंत्री श्रम पुरस्कार अवार्डी से की मुलाकात : श्री कुमार ने बीएसएल के विश्वकर्मा व प्रधानमंत्री श्रम पुरस्कार विजेताओं से भी मुलाकात की. उनके अनुभव जाने, बोकारो निवास में आयोजित एक प्रस्तुतीकरण द्वारा श्री कुमार को बीएसएल के उत्पादन व विभिन्न परियोजना कार्यो में हुई प्रगति से अवगत कराया गया.
एसआरयू, सीसीएस व बीपीएससीएल से हुए अवगत : एक अन्य प्रस्तुतीकरण द्वारा उन्हें सेल की इकाइयां एसआरयू व सीसीएस के अलावा बीपीएससीएल की गतिविधियों से भी अवगत कराया गया. अपने दौरे के दूसरे दिन 21 नवंबर को श्री कुमार बोकारो जेनरल अस्पताल जाकर वहां उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन करेंग़े
आज लेंगे सीएसआर गतिविधियों का जायजा : गुरुवार को भी श्री कुमार संयंत्र की कुछ और इकाईयां का अवलोकन करने के साथ ही बीएसएल की सीएसआर गतिविधियों का जायजा लेंगे. इस्पातकर्मियों के एक समूह को संबोधित करेंग़े श्री कुमार 21 नवंबर को अपराह्न् बोकारो से प्रस्थान करेंग़े.