Advertisement
शिक्षक ही स्कूल के ब्रांड एंबेसडर
डीएवी-04. दो दिवसीय अंगरेजी व कंप्यूटर सेमिनार सह कार्यशाला शुरू, बोले डॉ त्रेहान – आरसीटी धनबाद जोन के 150 शिक्षक-शिक्षिका हुए शामिल बोकारो : किसी भी स्कूल की पहचान उसके शिक्षकों से होती है. डीएवी पब्लिक स्कूल के शिक्षक ही स्कूल के ब्रांड एंबेसडर हैं. यह बात जीजीइएस के एकेडमिक्स डीन डॉ एके त्रेहान ने […]
डीएवी-04. दो दिवसीय अंगरेजी व कंप्यूटर सेमिनार सह कार्यशाला शुरू, बोले डॉ त्रेहान
– आरसीटी धनबाद जोन के 150 शिक्षक-शिक्षिका हुए शामिल
बोकारो : किसी भी स्कूल की पहचान उसके शिक्षकों से होती है. डीएवी पब्लिक स्कूल के शिक्षक ही स्कूल के ब्रांड एंबेसडर हैं. यह बात जीजीइएस के एकेडमिक्स डीन डॉ एके त्रेहान ने बतौर मुख्य अतिथि कही. शनिवार को डीएवी-04 में दो दिवसीय अंगरेजी व कंप्यूटर शिक्षकों को सेमिनार सह कार्यशाला शुरु हुई. आरसीटी धनबाद जोन के 150 से अधिक शिक्षक-शिक्षिका शामिल हुई.
डॉ त्रेहान ने कहा : शिक्षक को ध्यान रखना चाहिए कि विद्यार्थी का कांसेप्ट साफ हो. इसी कारण अध्यापन के दौरान बच्चों से बार-बार सवाल पूछना चाहिए.
बच्चों की क्षमता विकसित करने की जरूरत : सामाजिक कार्यकर्ता बीएस जायसवाल ने कहा : हर बच्चे में स्पेशल गुण होता है. जरूरत है क्षमता की पहचान कर उसे विकसित करने की. ऐसे में शिक्षक-शिक्षिकाओं का दायित्व ज्यादा हो जाता है. अतिथियों का स्वागत प्राचार्य अरुण कुमार ने किया. कार्यशाला में अंगरेजी स्पिकिंग, फोनेटिक, इंट्रोकशन, एक्टिव-पेसिव, रिडिंग स्किल, लर्निंग जैसे विभाग पर व्याख्यान हुआ. वहीं कंप्यूटर में नेट विम्स, पीएचपी, कनेक्टिविटी, लैंग्वेज गेम्स विभाग की चर्चा हुई.
सुनील कुमार सिन्हा ने कार्यक्रम के उदे्श्य पर प्रकाश डाला. संचालन पूनम सिंह ने किया. इससे पहले विभूशंकर मिश्रा के नेतृत्व में छात्राओं ने स्वागत ज्ञान प्रस्तुत किया. गुंजन गुप्ता, सुनील कुमार सिन्हा, पूनम सिंह, निशि सहगल, पापीया मुखर्जी, अमिता चक्रवर्ती, पूर्णिमा कुमारी, सुभाष पांडेय, मनोज कुमार वर्मा, पवन कुमार ने विषयों पर चर्चा की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement