बोकारो : सिटी थाना परिसर स्थित फैमिली काउंसेलिंग सेंटर परिसर में रविवार को चार मामलों की सुनवाई हुई. इसमें तीन नये मामले थे. पहले मामले में विष्णु राम ने बताया : उनकी पत्नी उनसे झगड़ा कर मायके चली गयी है.
ससुराल वाले विदा नहीं कर रहे हैं. दूसरे मामले में परमेश्वर महतो अपनी पत्नी सहित पूरे परिवार के साथ उपस्थित थे. इनकी पत्नी ने बताया कि ये अपने मायके नहीं जाना चाहती. ससुराल में खुश है. सेंटर ने इस मामले में दबाव महसूस किया और अगली तिथि में आने को कहा.
तीसरे मामले में झालदा निवासी राजू ने कहा : पत्नी घर के माहौल को अशांत बना रखी है. जबकि पत्नी ने कहा : पति घर में लड़ाई-झगड़ा करते हैं. पास-पड़ोस में भी जाने से मना करते हैं. इसके अलावा एक पुराने मामले पर चर्चा हुई. सुनवाई में आरपी सिंह, डॉ माला वर्मा, आनंद जी, शशि लांबा, अंजली, कांता लाल, जयश्री अग्रवाल आदि मौजूद थे.