बोकारो: पप्र के प्रणोता परम जी कार्तिक पूर्णिमा के दिन बोकारो आये थे. मुख्य प्रचारक सुशीला सिंह के आवास सेक्टर 1सी/181 में उपस्थित लोगों को पी थ्री से लाभ लेने के लिए 11 पवित्र सूत्र बताया था.
सुशीला सिंह ने सोमवार को बताया : परम जी के आगमन को लेकर प्रतिवर्ष कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर विशेष प्रार्थना सभा की जाती है. इस बार 17 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर विशेष प्रार्थना सभा होगी.
इसमें सेक्टर-1 सहित आस-पास के श्रद्धालु शामिल होंगे. श्रीमती सिंह ने कहा : पप्र करें, लाभ लें. आपका अनुभव ही प्रमाण होगा. आज प्रत्येक जाति, धर्म, गुरु परंपरा के लोग अपना धर्म मानते हुए पप्र व परम योग करके अपनी इच्छाएं पूर्ण कर रहे हैं. कहा : पी थ्री वाई एक तकनीक है, जिसके पीछे परमजी की अदृश्य अलौकिक शक्ति है. इससे जीवन सफल होता है. पप्र व परम योग से अलौकिक व लौकिक लाभ मिलता है. पप्र व परमयोग से अब तक सैकड़ों लोग लाभान्वित हो चुके हैं.