बोकारो. बीएसएल व बीपीएससीएल के विस्तारीकरण और आधुनिकीकरण में लगी बड़ी-बड़ी कंपनियां विस्थापित बेरोजगार को धोखा दे रही हैं.
कंपनियों में दूसरे राज्यों से लोगों को नियोजित किया जा रहा है. यह कहना है जन संघर्ष मोरचा सह विस्थापित नेता राजेंद्र महतो का. वह शुक्रवार को सिटी पार्क स्थित डैफोडिल रेस्टोरेंट में प्रेस वार्ता में बोल रहे थे. श्री महतो ने कहा : आने वाले दिनों में इन कंपनियों व बीएसएल में स्थानीयों और विस्थापितों को नियोजन देना होगा.
होगी निर्णायक लड़ाई : श्री महतो ने कहा : विस्थापितों के अधिकार के लिए 15 नवंबर को विस्थापित गांव जमुनियाटांड़ में विस्थापित का महा जुटान होगा. यहीं से निर्णायक लड़ाई शुरू होगी. कहा : मौके पर बतौर मुख्य अतिथि बेरमो विधायक तथा विस्थापित नेता योगेश्वर महतो बाटूल शामिल होंगे. इसके अलावा श्री महतो ने सेक्टर-1 पानी टंकी मोड़ से मधुडीह, बैधमारा होकर वास्तेजी, चंद्रपुरा तक एप्रोच रोड का निर्माण कराने की मांग की. कहा : शीघ्र निर्माण कार्य नहीं कराया गया तो विभागीय अधिकारियों का सीधा घेराव होगा. प्रेस वार्ता में नरेश महतो, सरयू प्रसाद गोस्वामी, सागर कुमार रजवार, धनेश्वर महतो, रवि रजवार, मनोज महतो, अशोक राय, सुदर्शन सिंह, अनिल रजवार, मदन गुप्ता, धीरेन साव आदि मौजूद थे.