बोकारो: बीएसओए के सभी चुनावों के बाद सभी अधिकारियों ने अपने दांतों तले ऊंगली दबा ली है. अधिकारियों की लॉबी वाली बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन पर पहली बार किसी एक ब्रिगेड का पूरा कब्जा है.
इन बातों को पुख्ता करते हुए बकौल बीएसओए अध्यक्ष एके सिंह : इस चुनाव में जो भी अधिकारी जीत कर आये हैं वो सारे मेरे खेमे के अधिकारी है.
हमारी स्ट्रैटेजी और मुझ पर अधिकारियों के भरोसे के कारण ऐसा संभव हो पाया है. कब्जे की बात पर एके सिंह के विरोधी भी अपनी मुहर लगा रहे हैं. हालांकि उनके आंकड़ों में कुछ संशोधन है. एक विरोधी गुट का कहना है कि श्री सिंह का एसोसिएशन पर करीब 70 फीसदी यानी 12 में आठ अधिकारी अपने हैं. वहीं दूसरे विरोधी का कहना है कि श्री सिंह के 12 में से 9 अधिकारी हैं.