चास : जिले में कार्यरत सभी 4200 पारा शिक्षकों के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच हर हाल में एक सप्ताह के अंदर पूरा कर लेना है. इसमें किसी प्रकार की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी.
यह कहना है जिला शिक्षा अधीक्षक वीणा कुमारी का. वह मंगलवार को शिक्षा परियोजना बोकारो के जिला सभागार में आयोजित मासिक बैठक में बोल रही थी. कहा : एक वित्तीय वर्ष बीत जाने के बाद भी प्रखंड स्तर पर पोशाक वितरण का समायोजन नहीं हुआ. एक सप्ताह में समायोजन कराने पर कार्रवाई की जायेगी. प्रखंड स्तर पर चिह्नित सभी मॉडल स्कूल मे बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाना है. इसके लिए सभी बीपीओ को एक सप्ताह में एक दिन मॉडल स्कूल पर ध्यान देना होगा.
सभी विद्यालय में साइंस सेंटर बनाना है. इसके अलावा कला आकृति की पेंटिंग व पुस्तकालय का निर्माण कराना है. कार्यक्रम मद में कई वित्तीय वर्ष का पांच करोड़ रुपये का समायोजन अभी तक नहीं हो पाया है. असैनिक निमार्ण कार्य में भी अभी 10 करोड़ रुपये का समायोजन बाकी है. मौके पर एडीपीओ आशीष कुमार, बीइइओ राकेश रंजन, हरेंद्र यादव, रजनी सिन्हा, दुर्गा रजवार, जय प्रकाश, एपीओ अनूप कुमार मेहता, कुमार वेंकटेश्वर सहित अन्य मौजूद थे.