22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

-?? ???? ?? ???? ???? ??? 75 ???? ???? ???? ??? ?? ??????? ????

-दो घरों का ताला तोड़ नकद 75 हजार सहित डेढ़ लाख की संपत्ति चोरी बेरमो फोटो जेपीजी 3-5 विद्यालय के बाहर बिखरा सामान नावाडीह थाना क्षेत्र के सुरही के बखरी टोला में हुई घटना प्रतिनिधि, नावाडीहनावाडीह थाना क्षेत्र के सुरही पंचायत के बखरी टोला निवासी रूपेश साव व लालू साव के घर का ताला तोड़ […]

-दो घरों का ताला तोड़ नकद 75 हजार सहित डेढ़ लाख की संपत्ति चोरी बेरमो फोटो जेपीजी 3-5 विद्यालय के बाहर बिखरा सामान नावाडीह थाना क्षेत्र के सुरही के बखरी टोला में हुई घटना प्रतिनिधि, नावाडीहनावाडीह थाना क्षेत्र के सुरही पंचायत के बखरी टोला निवासी रूपेश साव व लालू साव के घर का ताला तोड़ कर सोमवार की रात चोरों ने नकद 75 हजार रुपये, जेवरात सहित करीब डेढ़ लाख की संपत्ति चोरी कर ली. चोरों ने घरों से कई बक्सा व बैग निकाल कर उसे खंगालने के बाद नव प्राथमिक विद्यालय के समीप फेंक दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद मंगलवार सुबह नावाडीह पुलिस पहुंची और छानबीन शुरू की. घटना के बाबत गृहस्वामी रूपेश साव की पत्नी सोनी देवी ने बताया कि वे लोग रात में भोजन के बाद कमरे में सोने चले गये. आधी रात के बाद चोर ताला तोड़कर कमरे में गये तथा नकदी सहित जेवरात समेत कई सामान ले गये. सोनी के अनुसार घर में मकान बनाने के लिए 65 हजार रुपये नकद रखा था, जो चोर ले गये. इसके अलावा सोने की नथिया, मंटिका, कान का झुमका, शादी का कार्ड, दो कीमती साड़ी ले गये. जाते समय चोरों ने दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया. वहीं लालू साव के घर से नकद 10 हजार सहित 80 हजार की संपत्ति चोरों के हाथ लगी. मौके पर वीरेंद्र गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता, नारायण साव, कालेश्वर ठाकुर, गिरधारी साव, मनोज साव, विश्वनाथ महतो, चंपा देवी, शांति देवी, मीना देवी, रीना देवी, डोली कुमारी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें