27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

–????? : ?????? ?? ??? 54 ???????????? ?? ???? ???????

–बेरमो : मुखिया के लिए 54 प्रत्याशियों ने किया नामांकन नामांकन के चौथे दिन प्रखंड में प्रत्याशियों व समर्थकों की जुटी भारी भीड़ बेरमो फोटो जेपीजी 3-14 से लेकर 3-22 मुखिया के लिए नामांकन करने के बाद प्रत्याशी प्रतिनिधि, फुसरो बेरमो प्रखंड कार्यालय में पंचायत चुनाव को लेकर मुखिया व वार्ड में नामांकन कराने के […]

–बेरमो : मुखिया के लिए 54 प्रत्याशियों ने किया नामांकन नामांकन के चौथे दिन प्रखंड में प्रत्याशियों व समर्थकों की जुटी भारी भीड़ बेरमो फोटो जेपीजी 3-14 से लेकर 3-22 मुखिया के लिए नामांकन करने के बाद प्रत्याशी प्रतिनिधि, फुसरो बेरमो प्रखंड कार्यालय में पंचायत चुनाव को लेकर मुखिया व वार्ड में नामांकन कराने के लिए चौथे दिन मंगलवार को प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की भारी भीड़ जुटी. पांच नवंबर नामांकन की अंतिम तिथि है. प्रखंड कार्यालय में मुखिया के लिए बने एक काउंटर वार्ड के लिए आठ काउंटरों में प्रत्याशियों की लंबी कतार लगी रही. भीड़ को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. मंगलवार को सर्वाधिक मुखिया के 54 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया. इनमें जारंगडीह उत्तरी से श्यामबिहारी सिंह दिनकर, अशोक मंडल, गोविंदपुर सी से गीता देवी, सुषमा कुमारी, निशू सिंह, बोड़िया उत्तरी से सरिता सिन्हा, रीता रानी पारीसर, नीलकमल, सुमन देवी, गोविंदपुर एफ से कृष्णा रजक, विकास कुमार पासवान, गोपाल रजक, गोविंदपुर इ पंचायत से रेखा महतो, लीलावती देवी, यशोदा देवी, सरिता देवी, जारंगडीह दक्षिणी से सुमंती देवी, वैदकारो पश्चिमी से चंदन कुमार, जितेंद्र तांती, मुकेश कुमार तांती, कैलाश वर्णवाल, राकेश कुमार गुप्ता, बेरमो पूर्वी से पुष्पा कुमारी, दुर्गावती देवी, सावित्री देवी, वैदकारो पूर्वी से टेकलाल महतो, सीमा देवी, ललन सिंह, गोविंदपुर बी पंचायत से शांति देवी, सुनीता देवी, रीना देवी, कुरपनिया पंचायत से शीला देवी, हेमंत हासदा, नारायण महतो, कृष्णा देवी, गुलाम सरफुद्दीन, बेरमो दक्षिणी से शांति देवी, बोडिया दक्षिणी से मनोज कुमार यादव, मनोज कुमार महतो, गोविंदपुर ए से रीना देवी, सुनीता देवी, गोविंदपुर डी से बृजमोहन सिंह, रविनंदन पंडित, श्याम बिहारी सिंह, अरमो पंचायत से करमचंद मुर्मू, मनीराम मांझी, जरीडीह पश्चिमी से देवकी देवी, सीमा सोनी, जरीडीह पूर्वी मंजू देवी, वीणा देवी, बेरमो पश्चिमी से राजेश कुमार सिंह, सागर कुमार साव, टेकलाल महतो, उमाशंकर पांडेय शामिल हैं. सभी ने अपना नामांकन निर्वाची पदाधिकारी टुडू दिलीप के समक्ष जमा कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें