35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

–????? ??????????? ??? ????? ??? 169 ??????????

–निबंध प्रतियोगिता में शामिल हुए 169 विद्यार्थी31 बोक 82 – निबंध लिखते बच्चे एवं निरीक्षण करती बीइइओ. प्रतिनिधि, कसमार. शिक्षा विभाग के आदेशानुसार शनिवार को कसमार स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय कसमार में प्रखंड स्तरीय निबंध प्रतियोगिता आयोजित हई. इसमें कसमार प्रखंड के विभिन्न मध्य, उच्च तथा प्लस टू विद्यालयों के 169 छात्र-छात्राओं ने ”हमारा […]

–निबंध प्रतियोगिता में शामिल हुए 169 विद्यार्थी31 बोक 82 – निबंध लिखते बच्चे एवं निरीक्षण करती बीइइओ. प्रतिनिधि, कसमार. शिक्षा विभाग के आदेशानुसार शनिवार को कसमार स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय कसमार में प्रखंड स्तरीय निबंध प्रतियोगिता आयोजित हई. इसमें कसमार प्रखंड के विभिन्न मध्य, उच्च तथा प्लस टू विद्यालयों के 169 छात्र-छात्राओं ने ”हमारा झारखंड कैसा हो” विषय पर अपने विचार प्रकट किये. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य विजय नारायण पाठक, भालचंद पांडेय, बीपीओ सपन कुमार दास, विजय कुमार, अंबुज महतो, दीपक नायक, कुमारेश झा, प्रेम कुमार भगत, दिलीप सिंह, फल्हारी महतो, जहांगीर खान व अन्य उपस्थित थे.सांसद ने किया मलेरिया प्रभावित गांवों का दौराकसमार, प्रतिनिधिसासंद रवींद्र कुमार पांडेय ने शुक्रवार को कसमार प्रखंड के सुदूर आदिवासी बहुल गांवों का दौरा कर मलेरिया के प्रकोप की जानकारी ली. सांसद ने चारों गांवों के ग्रामीणों से मुलाकात कर मलेरिया की स्थिति तथा दवा-इलाज की हो रही व्यवस्था की जानकारी ली. बीते दिनों मलेरिया के प्रकोप से मारे गये ग्रामीणों के परिजनों से भी मुलाकात की. सांसद ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वे इन गांवों में मलेरिया का प्रकोप खत्म करने के लिए उचित व्यवस्था कराएंगे. मौके पर मौजूद चिकित्सा प्रभारी मो नवाब को भी उचित दवा-इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. श्री पांडेय ने कहा कि अगर विभाग के बाद इंजेक्शन नहीं है तो इसका प्राक्कलन सीएस के पास भेजें, वे अपने मद से व्यवस्था करेंगे. उन्होंने 13वें वित्त मद से बीडीओ को दवायुक्त मच्छरदानी उपलब्ध कराने एवं डीडीटी का छिड़काव करने का निर्देष भी दिया. मौके पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष यदुनंदन जायसवाल, बानेश्वर महतो, प्रताप सिंह, जगेश्वर मुर्मू, सुरेश मुर्मू, फेकन करमाली, कालीदास मरांडी, बालेश्वर बेदिया, धनेश्वर तुरी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें