27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??????-01 ??? ???? ???? ??? ?? ?????

सेक्टर-01 में खुली बड़ा पाव की दुकान30 बोक 66 बोकारो. शुक्रवार को सेक्टर-01 श्री राम मंदिर के पास बड़ा पाव की दुकान खुली. उद्घाटन बोकारो विधायक की पत्नी नीना नारायण ने किया. अरुण वर्णवाल, संजय त्यागी, ममता वर्णवाल, मनोज कुमार, राम कुमार, संजय कुमार, संतोष वर्णवाल, अर्चना सिंह, इंदु देवी, अनामिका वर्णवाल आदि मौजूद थे.30 […]

सेक्टर-01 में खुली बड़ा पाव की दुकान30 बोक 66 बोकारो. शुक्रवार को सेक्टर-01 श्री राम मंदिर के पास बड़ा पाव की दुकान खुली. उद्घाटन बोकारो विधायक की पत्नी नीना नारायण ने किया. अरुण वर्णवाल, संजय त्यागी, ममता वर्णवाल, मनोज कुमार, राम कुमार, संजय कुमार, संतोष वर्णवाल, अर्चना सिंह, इंदु देवी, अनामिका वर्णवाल आदि मौजूद थे.30 बोक 65एनार इंडस्ट्रीयल इंटरप्राइजेज का रक्तदान शिविरबोकारो. एनार इंडस्ट्रीयल इंटरप्राइजेज लिमिटेड- नया मोड़ की ओर से कस्टमर केयर डे के उपलक्ष्य में शुक्रवार को रक्तदान शिविर लगाया गया. 12 लोगों ने रक्तदान किया. संचालन रेड क्रॉस बोकारो ने किया. मौके पर एनार के अरविंद भुनिया, आरसी घोष के अलावा महताब अंसारी, इमरान, ब्रजेश कुमार, दुर्गा पाल, धनंजय गोराई, आरसी घोष, निरंजन, शीला कुमारी, अजय झा, सुजीत कुमार, मुकेश कुमार, रेड क्रॉस के एसएसपी वर्मा, डॉ यू मोहंती, एसके सिन्हा, गोपाल मुरारका, संजय कुमार, योगेंद्र प्रसाद आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें