35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाखों का केबल बरामद, दो पकड़ाये

बोकारो: सेक्टर छह थाना पुलिस ने लाखों का केबल बुधवार को सेक्टर पांच स्थित बोकारो निवास के दीवार के समीप बरामद किया है. साथ ही दो संदिग्ध को भी गिरफ्तार किया गया है. दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है. सेक्टर छह प्रभारी इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी को गुप्त सूचना मिली थी कि सेक्टर पांच स्थित […]

बोकारो: सेक्टर छह थाना पुलिस ने लाखों का केबल बुधवार को सेक्टर पांच स्थित बोकारो निवास के दीवार के समीप बरामद किया है. साथ ही दो संदिग्ध को भी गिरफ्तार किया गया है.

दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है. सेक्टर छह प्रभारी इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी को गुप्त सूचना मिली थी कि सेक्टर पांच स्थित बोकारो निवास के पास केबल चोरी हो रही है. इंस्पेक्टर लियांगी ने गश्ती वाहन चालक मुमताज को घटना स्थल पर पहुंचने को कहा. साथ ही दल-बल के साथ खुद भी पहुंचे. देखा : एक युवक (अजय मुर्मू) झांड़ी से निकल कर जा रहा था.

रोक कर पूछताछ की गयी, तो बताया कि सुअर चरा रहा था. लेकिन सख्ती की गयी और दीवार के पास जमी झाड़ियों में ले जाया गया. वहां लाखों का केबल पड़ा था. इस दौरान चार युवक वहां से भाग निकले. इसमें एक युवक विजय मुर्मू पुलिस गिरफ्त में आ गया. गिरफ्तार दोनों युवक सेक्टर पांच स्थित धोबी मुहल्ला निवासी बताये जाते हैं. पुलिस दोनों युवक को सेक्टर छह थाना ले गयी. जहां पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें