बोकारो: सेक्टर छह थाना पुलिस ने लाखों का केबल बुधवार को सेक्टर पांच स्थित बोकारो निवास के दीवार के समीप बरामद किया है. साथ ही दो संदिग्ध को भी गिरफ्तार किया गया है.
दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है. सेक्टर छह प्रभारी इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी को गुप्त सूचना मिली थी कि सेक्टर पांच स्थित बोकारो निवास के पास केबल चोरी हो रही है. इंस्पेक्टर लियांगी ने गश्ती वाहन चालक मुमताज को घटना स्थल पर पहुंचने को कहा. साथ ही दल-बल के साथ खुद भी पहुंचे. देखा : एक युवक (अजय मुर्मू) झांड़ी से निकल कर जा रहा था.
रोक कर पूछताछ की गयी, तो बताया कि सुअर चरा रहा था. लेकिन सख्ती की गयी और दीवार के पास जमी झाड़ियों में ले जाया गया. वहां लाखों का केबल पड़ा था. इस दौरान चार युवक वहां से भाग निकले. इसमें एक युवक विजय मुर्मू पुलिस गिरफ्त में आ गया. गिरफ्तार दोनों युवक सेक्टर पांच स्थित धोबी मुहल्ला निवासी बताये जाते हैं. पुलिस दोनों युवक को सेक्टर छह थाना ले गयी. जहां पूछताछ कर रही है.