बोकारो: श्रम अधीक्षक बोकारो ने शनिवार को आइसीआइसीआइ लोम्बार्ड को नोटिस दिया है. विभाग की ओर से कंपनी की मनसा पर संदेह व्यक्त किया गया है. विभाग कहना है कि कंपनी कम क्लेम देकर बाकी पैसों को गबन करना चाहती है. आइसीआइसीआइ लोम्बार्ड ने आरएसबीवाइ के तहत काफी कम स्मार्ट कार्ड बनाया है और क्लेम का भुगतान भी कम किया है.
गौरतलब है कि गत वर्ष 12-13 में रिलायंस इंश्योरेंस कंपनी ने जिले में कुल 53390 लाभुकों का स्मार्ट कार्ड बनाया था. कंपनी ने सूचीबद्ध अस्पतालों को एक करोड़ 66 लाख 76 रुपये क्लेम का भुगतान किया था. वर्तमान वर्ष 2013 में एक लाख चार हजार आठ सौ 86 लाभुकों में सिर्फ 57133 लाभुकों का ही आइसीआइसीआइ लोम्बार्ड कंपनी ने कार्ड जारी किया. अब तक 52 लाख 95 हजार एक सौ 99 रुपये क्लेम का भुगतान किया गया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में काफी कम है. सरकार की ओर से कंपनी को इंश्योरेंस मद में प्रति कार्ड 279रुपये का भुगतान किया जाता है. सरकार ने कार्ड बनाने के एवज में एक करोड़ 59 लाख 40 हजार 107 रुपये भुगतान कर दिया है.
विभाग के आदेशों का उल्लंघन कर रही कंपनी : विभाग का मानना है कि आइसीआइसीआइ लोम्बार्ड अधिक जांच अधिकारियों की बहाली कर रखी है. इसकी सूचना व सूची कंपनी द्वारा उप श्रमायुक्त, सीएस व डीकेएम को नहीं दी गयी है. इसके अलावा पिछले दिनों सीएस बोकारो ने उप श्रमायुक्त को जिले के 59 अस्पतालों को आरएसबीवाइ के अंतर्गत सूचीबद्ध करने की मांग की थी. उपश्रमायुक्त ने 42 अस्पतालों को सूचीबद्ध करने की अनुशंसा को स्वीकार कर लिया और कंपनी को आदेश दिया. कंपनी ने इसका पालन नहीं किया और बिना उपायुक्त व उप श्रमायुक्त के आदेश के दो अस्पताल मां शारदा अस्पताल को-ऑपरेटिव कॉलोनी व स्वास्तिक सेवा सदन दुग्दा-चंद्रपुरा को सूचीबद्ध कर लिया.