21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवानिवृत्त इस्पातकर्मी के घर चोरी

बोकारो: चीरा चास के वास्तु विहार प्रोजेक्ट संख्या तीन स्थित एक डुप्लेक्स आवास में सोमवार की रात चोरी की घटना हुई. उक्त आवास वास्तु विहार के रोड संख्या दो, आवास संख्या केडब्लयू-13 (कात्यायनी) निवासी सेवानिवृत्त इस्पातकर्मी जितेंद्र झा का है. श्री झा गत 23 तारीख को अपने आवास में ताला बंद कर पुत्र से मिलने […]

बोकारो: चीरा चास के वास्तु विहार प्रोजेक्ट संख्या तीन स्थित एक डुप्लेक्स आवास में सोमवार की रात चोरी की घटना हुई. उक्त आवास वास्तु विहार के रोड संख्या दो, आवास संख्या केडब्लयू-13 (कात्यायनी) निवासी सेवानिवृत्त इस्पातकर्मी जितेंद्र झा का है. श्री झा गत 23 तारीख को अपने आवास में ताला बंद कर पुत्र से मिलने दिल्ली गये थे. आवास की देख रेख की जिम्मेवारी किसी को नहीं दी थी.

इसीका फायदा उठा कर चोर सोमवार की रात मेन गेट का इंटर लॉक तोड़ कर घर में प्रवेश कर गये. आवास के सभी तीन कमरा मे रखे आलमारी व बक्सा को तोड़ कर कीमती समान अपने साथ ले गये. घर के तीनों कमरा का समान तितर-बितर है. घर की स्थिति देख कर यह प्रतीत हो रहा है कि चोरों ने रात के समय आराम से चोरी की घटना को अंजाम दिया है. मंगलवार की सुबह आस-पड़ोस के लोगों ने घर का ताला टूटा हुआ देख कर चास पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची. जांच-पड़ताल कर वापस लौट गयी. राम नगर कॉलोनी के आवास में चोरी : चास के राम नगर कॉलोनी स्थित शंभु शरण प्रसाद के आवास में सोमवार की रात चोरी की घटना हुई. चोरों ने आवास का ताला तोड़ कर दो एचपी का एक मोटर, पीतल का बरतन, प्लास्टिक की कुरसी समेत 40 हजार रुपये मूल्य का समान चुरा लिया. घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी गयी है.

बंद पड़े आवास की सूचना नहीं दे रहे हैं लोग
पुलिस व आस-पड़ोस के लोगों ने घटना की सूचना गृहस्वामी को फोन पर दी है. गृहस्वामी के लौटने के बाद ही चोरी गये समानों का सही आकलन हो पायेगा. उल्लेखनीय है कि शहरी क्षेत्र में चोरी की घटनाएं रोकने के लि, एसपी के आदेश पर इन दिनों चास व बोकारो के सभी थाना पुलिस ने दर्जनों स्थान पर पोस्टर चिपकाया है. लाउडस्पीकर से भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. पुलिस पंप लेट व अन्य माध्यम से प्रचार कर लोगों को बता रही है कि अगर वह आवास में ताला बंद कर शहर से बाहर जा रहे हैं, तो इसकी सूचना स्थानीय थाना को दें. स्थानीय थाना को लिखित सूचना देने पर पुलिस बंद पड़े आवास को अपनी निगरानी में रखेगी. इससे गृहभेदन की घटनाओं पर रोक लगेगी. पुलिस के लाख प्रयास के बावजूद लोग जागरूक नहीं हो रहे हैं. इस कारण चोर इस तरह के आवास को अपना निशाना बना रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें