बोकारो. बीएसएल व बीपीएससीएल के पूर्व कर्मचारी या उनके आश्रितों को इ/एफ/इएफ प्रकार के आवास लाइसेंस योजना-2015 के तहत 2000 क्वार्टर दिये जायेंगे. स्टेट बैंक कलेक्ट की वेब साइट पर फॉर्म ऑन-लाइन पांच अक्तूबर से जमा हो रहा है. अंतिम तिथि 30 अक्तूबर है़ आवेदन की प्रिंटेड प्रति नगर सेवा भवन के मेन गेट स्थित काउंटर में 31 अक्तूबर तक जमा होगी. सोमवार तक लगभग 2500 लोगों ने आवास लाइसेंस योजना के तहत आवास के लिए आवेदन किया है.
लाइसेंस पर क्वार्टर के लिए आवेदन 31 अक्तूबर तक दिया जा सकता है. नगर सेवा भवन के सूचना पट्ट पर खाली आवास की सूची लगायी गयी है. आवेदक को एक ही आवास आवंटित होगा. खाली आवासों में से अधिकतम सात आवासों का चयन कर सकते हैं.
बीएसएल व बीपीएससीएल के वैसे पूर्व कर्मी या उनके आश्रित जो 31 अगस्त 2015 तक या इससे पहले सेवानिवृत्त/पृथक हुए हों, वे इस योजना के तहत लाइसेंस पर आवास आवंटन के लिए आवेदन दे सकते हैं. यहां उल्लेखनीय है कि 04 अक्तूबर 2015 के ‘प्रभात खबर’ के अंक में खाली 2000 क्वार्टरों की सूची प्रकाशित की गयी थी.