बोकारो: जिले के बेरोजगारों को नौकरी नहीं मिलने से काफी दिक्कत हो रही है. कंपनियों व संस्थानों की तरफ से कर्मचारियों की संख्या घटाने और नयी नियुक्तियों के मामले मे सुस्ती यह बताने के लिए काफी है कि पूरी अर्थव्यवस्था मुश्किल दौर से गुजर रही है. यह स्थिति लगभग सभी क्षेत्रों में है.
नौकरी डॉट कॉम के सितंबर 2013 के सर्वे के मुताबिक झारखंड व बोकारो में नियुक्ति की गतिविधियां लगातार दूसरे तिमाही में कमी हुई है. पहली तिमाही की 13 फीसदी नियुक्ति दर में गिरावट हुई, तो दूसरी तिमाही में 20 फीसदी गिरावट दर्ज की गयी है.
सबसे ज्यादा अवसर वाले क्षेत्रों में भी गिरावट
जॉब स्पिक सर्वे के नतीजे से पता चलता है कि जिले में निर्माण कार्य, सेल्स, उपक्रम, फर्मा क्षेत्र में अप्रैल 2013 के मुकाबले सितंबर के दौरान नियुक्तियों में 13 से 14 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी. साल 2013 में सबसे ज्यादा अवसर वाला क्षेत्र सरकारी, फाइनेंसियल, शिक्षा व चिकित्सा है. इसमें भी पिछले साल के सितंबर के मुकाबले इस वर्ष 18 से 20 फीसदी कमी हुई है. माह दर माह जिले में इंजीनियरिंग व प्रोडक्शन प्रोफेशनल्स की नियुक्तियों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गयी है.