बोकारो. एमर्ट ग्लोबल की ओर से विजय दशमी के उपलक्ष्य पर आनंदनगर के 52 गावों के गरीब लोगों के बीच 100 साड़ी-धोती व गमछा का वितरण किया गया. अमेरिका से आये ग्लोबल के प्रेसिडेंट डॉ पशुपति ने कहा : गरीब की सेवा के समान कोई सेवा नहीं है.
सचिव आचार्य रामानंद अवधूत ने बताया : गरीब की सेवा में जो आनंद मिलता है, वह किसी और कार्य से नहीं मिल सकता है. कहा : 52 गांव के लोगों को हर महिने चिकित्सा, दवा, वस्त्र आदि दिया जाता है.
मौके पर कार्यकर्ता अनिर्वानानंद अवधूत, आचार्य संज्ञानानंद अवधूत, आचार्य प्रचेतानंद अवधूत, आचार्य रवि प्रकाशानंद अवधूत, आचार्य प्रज्ञानांद अवधूत, आचार्य अभिधर्मानंद अवधूत, आचार्य अमृत हृदयेश ब्रह्मचारी, आचार्य मुकेशानंद अवधूत, आचार्य पुण्येधिशानंद अवधूत आदि का सराहनीय योगदान रहा.