बोकारो: पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के ग्राम आमडीहा व घटीयाली में विद्युत ऊर्जा चोरी रोकने के उद्देश्य से मंगलवार को छापामारी अभियान चलाया गया. छापामारी के बाद चास ग्रामीण के सहायक विद्युत अभियंता दया नंद प्रसाद ने कई ग्रामीणों के खिलाफ ऊर्जा चोरी का आरोप लगाया है. बंधुडीह निवासी मानिक गोस्वामी, हेमलाल प्रमाणिक, घटियाली निवासी सृष्टिधर डोम व जाला के यासुद्दीन शाह को अभियुक्त बनाया गया है.
इधर चंदनकियारी के बरमसिया ओपी अंतर्गत ग्राम चंडीपुर, नूतनडीह, कुम्हारडीह में विद्युत विभाग ने छापामारी अभियान चलाया. यह अभियान मंगलवार को चंदनकियारी के कनीय विद्युत अभियंता राज किशोर चौधरी ने चलाया. 17 लोगों के खिलाफ विद्युत ऊर्जा चोरी करने की प्राथमिकी दर्ज की गयी.
चंडीपुर के सागो दास, अकलू दास, शंकर दास, नूतनडीह निवासी हिरू बाउरी, उपेंद्र बाउरी, कुमारडीह निवासी आनंद मांझी, दयामनी मांझी, कृतन मांझी, समर मांझी, जितेंद्र नाथ मांझी, कृष्ण कुमार मांझी, शंकर मांझी, बिनोद कुमार मांझी, दास मांझी, कांग्रेस मांझी, सुबोध मांझी, व दयाल मांझी को अभियुक्त बनाया गया है.