बोकारो: फ्रेंड्स क्लब मजदूर मैदान सेक्टर-4 में 41 वर्ष से काली पूजा कर रहा है. 42 वें वर्ष में काली पूजा धूमधाम से करने की तैयारी है. पंडाल, प्रतिमा व लाइटिंग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. खास कर, मां काली की विधिवत पूजा-आराधना की तैयारी है. मां काली की आराधना दो नवंबर को होगी. दीपावली तीन नवंबर को है. काली पूजा महोत्सव के दौरान प्रत्येक दिन खीर-खिचड़ी का महाभोग लगाया जायेगा.
मजदूर मैदान की काली पूजा बंग भारती सेक्टर-तीन के बाद बोकारो की सबसे पुरानी पूजा है.
फ्रेंड्स क्लब के संस्थापक सदस्य सह पूजा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष कृष्ण कुमार मुन्ना ने बताया : जिस साल मजदूर मैदान में काली पूजा शुरू हुई थी, उसके दो-तीन वर्ष पहले से बंग भारती में काली पूजा हो रही थी. पहले यहां पर मां काली की प्रतिमा बिरंची पाल बनाता था. उसकी मृत्यु के बाद अब उसका पुत्र भास्कर पाल प्रतिमा बना रहा है.