बोकारो: दिल्ली पब्लिक स्कूल में गुरुवार को सुप्रसिद्ध वैज्ञानिक व भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की 84वीं जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए ‘ओजस 2015’ का आयोजन हुआ. मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों आइटी चैलेंज, इंटर हाउस साइंस प्रोजेक्ट्स व चाइल्ड राइट्स प्रोजेक्ट्स प्रतियोगिता हुई.
कार्यक्रम का शुभारंभ डीपीएस बोकारो की निदेशक व प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन ने किया. आइटी चैलेंज का आयोजन विजकॉम क्लब व एपीजे अब्दुल कलाम क्लब डीपीएस के तत्वावधान में आयोजित हुआ. इसमें बोकारो के विभिन्न विद्यालयों की 24 टीमें शामिल हुईं. प्रतियोगिता तीन चरणों में हुई. इसमें प्रोग्रामिंग व पासवर्ड क्रैकिंग भी शामिल थे. ‘रिप द डॉक’, ‘हैंड हाउंड्स’ व ‘हैमर द बोर्ड राउंड’ का आयोजन हुआ. प्रतियोगिता में डीपीएस की टीम को प्रथम स्थान मिला, जिसमें तैयब आशिर व अनिकेत कुमार शामिल थे. चिन्मय विद्यालय सेकेंड व डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 4 थर्ड रहे.
सीनियर ग्रुप में सतलज हाउस प्रथम
बच्चों के बनाये प्रोजेक्ट्स गुरुवार को उनके अभिभावकों ने भी देखे. प्रोजेक्ट्स के माध्यम से बच्चों ने अपनी वैज्ञानिक व सामाजिक सोच को बेहतर ढंग से प्रस्तुत कर सबका ध्यान आकृष्ट किया. साइंस प्रदर्शनी सह प्रोजेक्ट्स प्रतियोगिता के सीनियर ग्रुप में सतलज हाउस के प्रोजेक्ट ‘इफेक्ट्स ऑफ इलेक्ट्रिक एंड मेगनेटिक फिल्ड ऑन द ग्रोथ ऑफ प्लांट्स’ को प्रथम स्थान मिला. झेलम हाउस के प्रोजेक्ट ‘टरबाइन वाइंड सोलुशन’ को दूसरा व चिनाव हाउस के प्रोजेक्ट ‘यू कन्ट्रोल क्लाइमेट चैंज’ को तीसरा स्थान मिला.
जूनियर ग्रुप में चिनाव हाउस प्रथम
जूनियर ग्रुप में चिनाव हाउस को ‘एक्सप्लोरिंग ऐज टेक’ प्रोजेक्ट के लिए प्रथम, जमुना हाउस को ‘क्लिन सिटी ग्रीन सिटी’ को द्वितीय व सतलज हाउस को ‘एग्रीकल्चर’ प्रोजेक्ट के लिए तृतीय स्थान मिला. चाईल्ड राईट्स प्रोजेक्ट् प्रतियोगिता के सीनियर ग्रुप में रावी हाउस को प्रथम, चिनाव हाउस को द्वितीय व जमुना हाउस को तृतीय स्थान मिला. जूनियर ग्रुप में चिनाव हाउस को प्रथम, गंगा हाउस को द्वितीय व सतलज हाउस को तृतीय स्थान मिला. निर्णायक मंडली में उदय कुमार, डॉ नीना भारती व मनीषा शर्मा (साईंस प्रोजेक्ट्स) तथा रश्मि सिन्हा, शालिनी ठाकुर, महिमा सिंह व रेणु पांडेय (चाइल्ड राईट्स) शामिल थीं.