बोकारो: नगर के सेक्टर आठ बी, स्ट्रीट संख्या 19, आवास संख्या 1109 निवासी संजय कुमार को कुछ लोगों ने पैसा देने के नाम पर बुलाया और मारपीट कर जख्मी कर दिया. घटना की प्राथमिकी सेक्टर चार थाना में दर्ज करायी गयी है.
सेक्टर आठ डी (पुराना), आवास संख्या 1212 निवासी अखिलेश कुमार उर्फ ट्विंकल, उसके पिता आरएस सिंह व आठ-दस अज्ञात को अभियुक्त बनाये गये हैं.
अभियुक्तों ने जीएसजीपी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में नौकरी लगाने के नाम पर कई युवकों से आठ-आठ हजार रुपये लिये. नौकरी नहीं मिलने पर संजय ने रुपये का तगादा किया. रुपया देने के लिए उसे सिटी सेंटर के होटल हिल टॉप के पास अभियुक्तों ने बुलाया. मारपीट कर आठ सौ रुपया नगद, कलाई घड़ी व चांदी की चेन छीन ली.