गिरिडीह. कोल ब्लॉक आवंटन घोटाले की जांच कर रही सीबीआइ टीम गुरुवार को गिरिडीह पहुंची. यहां ब्रह्मडीहा ओपनकास्ट माइंस (केस्ट्रोन माइिनंग) में रखे कोयले के स्टॉक और खदान की जांच की. देर शाम तक जांच जारी थी़ .
सीबीआइ के इंस्पेक्टर पवन कौशिक के नेतृत्व में पहुंची 15 सदस्यीय टीम में सीबीआइ के चार अधिकारियों के अलावा सीसीएल हेड क्वार्टर से मनोज कुमार सिंह व गिरिडीह के सहायक खनन पदाधिकारी उपेंद्र नारायण सिंह व सीसीएल गिरिडीह के सर्वे अधिकारी भी मौजूद थे.
गुरुवार को दिन लगभग 11 बजे सीबीआइ की टीम केस्ट्रॉल माइनिंग के नाम से चलने वाली ब्रह्मडीहा ओपनकास्ट माइंस पहुंची. मौके पर मौजूद मजदूरों से पूछताछ के बाद अधिकारियों ने कोयला के स्टॉक की जांच की. कार्यालय में रखी फाइल को खंगालने के बाद डंप यार्ड में रखे कोयला की भौतिक स्थिति की भी जांच की़