बोकारो: बीएसएल अधिकारियों के बीच चुनावी बयार बहने के बाद अधिकारियों के बीच चुनाव की बातें काफी जोर-शोर से हो रही है. जितने मुंह, उतनी तरह की बातें. जिस तरह से इस बार जूनियर उम्मीदवारों ने सीनियर बनने के लिए नामांकन किया है.
उससे कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं. सबसे ज्यादा जिस बात की चर्चा हो रही है, वो यह कि क्या इस बार अधिकारियों का अध्यक्ष कोई ऐसा चेहरा होगा, जो इससे पहले कभी अध्यक्ष नहीं बना या फिर पुराने अध्यक्ष अपनी कुरसी फिर से हासिल कर लेंगे? अध्यक्ष पद का चुनाव रोमांचक हो गया है.
अध्यक्ष पद के लिए हर उम्मीदवार एड़ी-चोटी का जोर लगाये हुए हैं, पर महासचिव रह चुके एके सिंह का दावा है कि उन्होंने चुनाव में कभी मुंह की नहीं खायी है. इसलिए इस बार उनका ही परचम लहरेगा. श्री सिंह अहले सुबह से लेकर देर रात तक चुनाव प्रचार कर रहे हैं. कहते हैं : अधिकारियों को बहुत कुछ करना बाकी है. अधिकारियों के अपने घर का सपना, पेंशन, ई-1 व ई-2 का स्केल इन्हासमेंट सहित बहुत डिमांड पूरा कराना है. वैसे अध्यक्ष पद के लिए श्री सिंह के अलावा डॉ पीके पांडे, एसएन सिंह, एसके सिंह व अजीत कुमार चुनाव लड़ रहे हैं.