बोकारो: सेक्टर दो स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय प्रांगण में रविवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बोकारो जिला की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रहलादचंद्र हाजरा ने की. बैठक में प्रदेश संगठन मंत्री राजेश साहनी व राज्य प्रतिनिधि मनोज कुमार मुख्य रूप से शामिल थे.
शिक्षकों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. प्रदेश संगठन मंत्री राजेश साहनी ने कहा : कक्षा छह से आठ के नवसृजित स्नातक प्रशिक्षित पदों पर पूर्व से कार्यरत शिक्षकों को प्रोन्नति से भरा जाये. पद रिक्त होने की स्थिति में सीधी बहाली की मांग की. सरकार को छठे वेतनमान के आधार पर उत्क्रमित वेतनमान के स्थगनादेश को वापस लेना चाहिए. नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना ग्रेड एक में करते हुए सेवा के 12 वर्षों के बाद सभी उच्चतर योग्यताधारी शिक्षकों को ग्रेड दो में प्रोन्नति दी जानी चाहिए. कहा : उच्च विद्यालयों में 50 प्रतिशत पदों पर सीमित परीक्षा ले कर प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति की जानी चाहिए.
शिक्षक सम्मान की हो शुरुआत : श्री कुमार ने कहा : बोकारो जिला में वर्ष 2011 से अवरुद्ध शिक्षक सम्मान कार्यक्रम शुरू होना चाहिए. शिक्षकों की समस्याओं पर सरकार से अविलंब ध्यान देने की मांग की. मौके पर राघवेंद्र कुमार, कमलेश कुमार अग्रवाल, राकेश कुमार ओझा, राकेश झा, विमल वर्मा, प्रहलादचंद्र हाजरा, पंकज कुमार सिंह, तारजीसेन दास, लक्ष्मण सिंह, विनोद कुमार दास, सुरेंद्र कुमार महतो, सुनील कुमार, ओमकार कुमार, राम किंकर पांडेय, सुमन कुमार सनम, राजेश कुमार पांडेय, कल्याणजी तिवारी, अजीत सिंह, कमल कुमार सिंह, संदीप तिवारी आदि मौजूद थे.
विद्यार्थी होंगे सम्मानित
बोकारो. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती समारोह समिति की ओर से दो अक्तूबर को सेक्टर चार गांधी चौक में प्रमाण पत्र वितरण समारोह हुआ. इसमें उन विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि बीएसएल सीइओ अनुतोष मैत्रा द्वारा सम्मानित किया जायेगा, जिन्होंने 13 नवंबर को विद्यालयों में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. यह जानकारी जारी एक बयान में जय प्रकाश लाल वरणवाल, ज्योतिलाल महतो, ओम प्रकाश गुप्ता व सूर्यकांत गुप्ता ने संयुक्त रूप से दी.