27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमन-चैन व भाईचारा की दुआ में उठे हाथ

बोकारो: सऊदी अरब की पवित्र नगर मक्का की घटना के शोक व सेक्टर-09 रामडीह मोड़ की घटना के बीच शुक्रवार को चास- बोकारो में ईद-उल-अजहा का त्योहार मनाया गया. आंखों में सुरमा व नये कपड़ा पर इत्र लगा कर मुसलिम संप्रदाय के लोग सुबह से ही मसजिद व ईदगाह में जमा होने लगे थे. शहर […]

बोकारो: सऊदी अरब की पवित्र नगर मक्का की घटना के शोक व सेक्टर-09 रामडीह मोड़ की घटना के बीच शुक्रवार को चास- बोकारो में ईद-उल-अजहा का त्योहार मनाया गया. आंखों में सुरमा व नये कपड़ा पर इत्र लगा कर मुसलिम संप्रदाय के लोग सुबह से ही मसजिद व ईदगाह में जमा होने लगे थे. शहर व आसपास के कई स्थानों पर बकरीद की नमाज अदा की गयी.

उत्साहित थे सभी : मौके पर लोगों ने विश्व शांति व तरक्की के लिए दुआ मांगी. लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था. मुसलिम भाइयों ने एक-दूसरे को गले लगा कर बकरीद की शुभकामनाएं दीं. साथ ही एक- दूसरे के घर जाकर स्नेह बांटा. क्या बच्चे व क्या उम्र दराज लोग, हर किसी ने बकरीद को यादगार बनाने की कोशिश की. यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम : बकरीद को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैनात दिखी. त्योहार में कोई खलल नहीं पहुंचे, इसके लिए शहर में 35 दंडाधिकारी नियुक्त थे. इसके अलावे जगह-जगह पुलिस बल मुस्तैद था. पूरे जिला में 70 दंडाधिकारी नियुक्त किये गये थे.

यहां रही बकरीद की धूम : उकरीद, सिवनडीह, डुमरो, आजादनगर, हैसाबातु, मखदुमपुर, इसलामपुर, मिल्लतनगर, सिजुआ, न्यू पिंडरगडि़या, भर्रा, मुसलिम मुहल्ला, सुल्तानगर, अंसार नगर, सोलागीडीह, अंसारी मोहल्ला, गौश नगर, करमागोड़ा, पिपराटांड़, आगरडीह, धनगरी, महेशपुर, बास्तेजी सहित चास-बोकारो के मुसिलम बहुल क्षेत्र.

ग्रामीण भी डूबे रहे उत्साह में : बकरीद को ले मुसलिम बहुल ग्रामीण क्षेत्रों में भी उत्साह दिखा. सुबह से ही मसजिद व ईदगाह में लोगों की भीड़ उमड़ने लगी थी. पिंड्राजोरा, तलगड़िया, चीरा चास, बालीडीह, चास, चंदनकियारी, जैनामोड़, पेटरवार, कसमार, भोजुडीह सहित ग्रामीण क्षेत्र के मुसलिम बहुल इलाकों में बकरीद की धूम रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें