बोकारो: दुर्गापूजा पर मंगलवार को सेक्टर 11 में मानव कल्याण समिति की ओर से डांस प्रतियोगिता हुई. उद्घाटन किसान मजदूर संघ के प्रदेश महासचिव राजेश महतो ने दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता हर गली-मुहल्ला में होनी चाहिए. डांस के शौकीन युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा.
प्रतियोगिता में स्थानीय युवकों ने लिया भाग : प्रतियोगिता में दर्जनों स्थानीय युवक व युवतियां ने भाग लिया और अपने डांस से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. लोगों की तालियों व वाहवाही से कलाकार उत्साहित हो उठे. स्थानीय डांस कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक डांस किया.
ये थे मौजूद : भुक्तेश्वर महतो, फणिभूषण गोप, विनोद महतो, सुनील कुमार, शंकर साहू, ललित किशोर सिन्हा, शंकर तुरी, जगदीश चंद्र,राजू कुमार, सुरेश तुरी, एन तिवारी, आश्विन राय, लोबिन मोदी, छोटे लाल तुरी, दिनेश सिंह, चंदू रजवार, विष्णु मोदी आदि उपस्थित थे.