चोरों की करतूत से शहरवासी दहशत में हैं, वहीं गिरोह मालामाल हो रहे हैं. विगत तीन माह से चास व बोकारो के विभिन्न क्षेत्रों में गृहभेदन की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन किसी भी मामले के उद्भेदन में पुलिस को अब तक सफलता का स्वाद चखने को नहीं मिल सका.
Advertisement
22 दिनों में 50 लाख से अधिक की चोरी
बोकारो: चास व बोकारो के विभिन्न क्षेत्रों में इन दिनों चोरों का बोलबाला है. चोर बंद पड़े आवासों को निशाना बनाते हैं. आसानी से घर के सामानों पर हाथ साफ करते हैं और फिर चंपत हो जाते हैं. मालूम हो कि सितंबर माह में विगत 22 दिनों में चोरों ने चास व बोकारो के विभिन्न […]
बोकारो: चास व बोकारो के विभिन्न क्षेत्रों में इन दिनों चोरों का बोलबाला है. चोर बंद पड़े आवासों को निशाना बनाते हैं. आसानी से घर के सामानों पर हाथ साफ करते हैं और फिर चंपत हो जाते हैं. मालूम हो कि सितंबर माह में विगत 22 दिनों में चोरों ने चास व बोकारो के विभिन्न थाना क्षेत्र में बंद पड़े 14 से अधिक आवासों को निशाना बनाया है. चोरों ने उक्त सभी घटनाओं में 50 लाख 31 हजार रुपये से अधिक की संपत्ति चोरी की है.
बंद पड़े आवास में बीते दिनों में हुई कुछ चोरियां
01 सितंबर की रात : सेक्टर तीन डी, आवास संख्या 532 से तीन लाख की संपत्ति चोरी
02 सितंबर की रात : चीरा चास के प्लॉट संख्या 729, आवास संख्या 397 से तीन लाख की संपत्ति चोरी, घर लौटने के बाद गृहस्वामी को मिली जानकारी.
02 सितंबर की रात : सेक्टर पांच ए, आवास संख्या 2022 से पांच लाख की संपत्ति चोरी
06 सितंबर की रात : सेक्टर दो ए, आवास संख्या 03- 166 से दो लाख की संपत्ति चोरी
10 सितंबर की रात : सेक्टर पांच बी, आवास संख्या 1027 से 3.61 लाख की संपत्ति चोरी
10 सितंबर की रात : दुंदीबाग सेक्टर 12 मोड़ निवासी एक आवास से 80 हजार की संपति चोरी
11 सितंबर की रात : सेक्टर दो ए, आवास संख्या 03-130 से 20 हजार की संपत्ति चोरी
12 सितंबर : बारी को-ऑपरेटिव, प्लॉट संख्या 778 से 20 लाख की संपत्ति चोरी
12 सितंबर की रात : सेक्टर तीन ए, आवास संख्या 465 से डेढ़ लाख की संपत्ति चोरी
10 सितंबर की रात : चास के गुजरात कॉलोनी स्थित एक आवास से 1.20 लाख की संपत्ति चोरी
14 सितंबर की रात : सेक्टर दो सी, आवास संख्या 01-232 से डेढ़ लाख की संपत्ति चोरी
16 सितंबर की रात : माराफारी के कोल डिपो स्थित एक आवास में सेंधमारी कर एक लाख की संपत्ति चोरी
22 सितंबर की रात : कैंप दो के आवास संख्या 12डी/2 से साढ़े सात लाख के गहनों की चोरी. इसके अलावा अन्य कई कीमती सामना भी चोर
ले गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement