Advertisement
छोटे कारोबारियों को मिलेगा 968 लाख का ऋण
बोकारो : बोकारो के छोटे कारोबारी को अब आसानी से 50 हजार से 10 लाख रुपये तक का ऋण मिलेगा. मेकैनिक, कुम्हार, ब्यूटीशियन, दर्जी, ठेला चालक जैसे कारोबारियों को व्यवसाय स्थापित व संचालित करने के लिए ऋण दिया जायेगा. जिला में मुद्रा योजना के तहत 968 लाख की राशि कर्ज के रूप में दी जायेगी. […]
बोकारो : बोकारो के छोटे कारोबारी को अब आसानी से 50 हजार से 10 लाख रुपये तक का ऋण मिलेगा. मेकैनिक, कुम्हार, ब्यूटीशियन, दर्जी, ठेला चालक जैसे कारोबारियों को व्यवसाय स्थापित व संचालित करने के लिए ऋण दिया जायेगा. जिला में मुद्रा योजना के तहत 968 लाख की राशि कर्ज के रूप में दी जायेगी.
कुल 1936 लोगों को कर्ज देना है. इसके लिए एक प्रतिशत से भी कम की दर से ब्याज प्रति माह देय होगा.कैंप लगाकर होगा लोन का वितरण : लोन वितरण के टारगेट को पूरा करने के लिए सभी बैंक शाखा, पंचायत, ब्लॉक व जिला स्तर पर कैंप लगेगा. एक अक्तूबर को मेगा लोन कैंप लगाया जायेगा.
इसमें सभी बैंक शामिल होंगे. मेगा लोन कैंप के लिए जगह का चयन किया जा रहा है. सभी बैंक के 191 शाखा को कैंप लगा कर लोन बांटने का निर्देश दिया गया है. कर्ज वापसी की अधिकतम समय पांच वर्ष निर्धारित की गई है.
तीन स्तर पर मिलेगा कर्ज
मुद्रा (माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट फंड रिफाइनेंस एजेंसी) योजना के तहत तीन स्तर पर कर्ज दिया जायेगा. शिशु योजना ऋण में 50 हजार तक, किशोर योजना में 50 हजार से पांच लाख व तरुण योजना में पांच लाख से 10 लाख का लोन दिया जायेगा. प्रधानमंत्री ने आठ अप्रैल को योजना की शुरुआत की थी, बोकारो समेत झारखंड में योजन सितंबर माह से लागू हुई है.
स्पेशल मुद्रा कार्ड होगा इश्यू
वैसे कर्जधारक जो कर्ज की राशि किस्त में चुकाने के बजाय सीसी में चुकायेंगे, उनके लिए मुद्रा कार्ड इश्यू किया जायेगा. कार्ड को किसी भी एटीएम से संचालित किया जा सक ता है. साथ ही पीओएस मशीन व ई-कॉमर्स से समान की खरीद बिक्री की जा सकती है. कार्ड के लिए किसी प्रकार की अतिरिक्त राशि देय नहीं होगी. जिला में 623 कार्ड इश्यू किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement