Advertisement
हर परिवार का होगा पक्का घर
चास : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चास को स्लम फ्री सिटी बनाया जायेगा. इसके तहत हर जरूरतमंद परिवार को मक्का दिया जायेगा. लाभुकों को सर्वे कर चिह्नित किया जायेगा. सर्वे दल को सभी पार्षदों को मदद करनी होगी. सर्वें की सूची शीघ्र ही राज्य सरकार को भेजनी है. यह कहना है चास नगर निगम […]
चास : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चास को स्लम फ्री सिटी बनाया जायेगा. इसके तहत हर जरूरतमंद परिवार को मक्का दिया जायेगा. लाभुकों को सर्वे कर चिह्नित किया जायेगा. सर्वे दल को सभी पार्षदों को मदद करनी होगी. सर्वें की सूची शीघ्र ही राज्य सरकार को भेजनी है. यह कहना है चास नगर निगम के मेयर भोलू पासवान का.
वह शुक्रवार को निगम सभागार की विशेष बैठक में बोल रहे थे. कहा : ऐसे लाभुक परिवार का भारत के किसी भी भाग में अपने नाम पर व परिवार के किसी भी सदस्य के नाम पर पक्का घर नहीं है. इसी प्रकार के परिवार इस मिशन के तहत केंद्रीय सहायता प्राप्त करने के पात्र होंगे.
30 सितंबर तक पूरा करना है सर्वे : अपन नगर आयुक्त संदीप कुमार ने कहा : लाभुकों की सूची 30 सितंबर तक सूची राज्य सरकार के माध्यम से केंद्र सरकार को भेज देना है. आवास योजना के लाभुकों को कई भाग में बांटा गया है. इस योजना में अनुदानित दर पर बैंक से लोन दिया जायेगा. इसके लिए लाभुकों को स्वघोषणा पत्र देना होगा. गलत होने पर कार्रवाई होगी.
आवास लाभुक की पत्नी के नाम पर दिया जायेगा. वर्ष 2015-2022 के दौरान सभी को पक्का मकान बना कर दे देना है. लाभुकों को आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र व लाभुक के मूल निवास जिले के राजस्व पदारधिकारी से पक्का मकान नहीं होने व जमीन स्वामित्व का प्रमाण पत्र अनिवार्य है. मौके पर उप मेयर अविनाश कुमार, उप अपर नगर आयुक्त कृष्ण कुमार सहित विभिन्न वार्ड के पार्षद व पार्षद प्रतिनिधि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement