बोकारो: नगर के सेक्टर चार ई, आवास संख्या 2239 निवासी सुरेंद्र कुमार पांडेय ने फ्लाई मशीन की फ्रेंचाइजी के नाम पर सात लाख रुपये ठगी करने का आरोप लगाया है. मामले की प्राथमिकी अदालत के निर्देश पर सेक्टर चार में दर्ज कर ली गयी है.
कोलकाता, के नयी अलीपुर, पी ब्लॉक, मेसर्स सीबर्ड सेल्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक रोहित अरोड़ा को अभियुक्त बनाया गया है.
अभियुक्त ने सूचक के साथ एकरारनामा कर फ्लाई मशीन कंपनी की फ्रेंचाइजी देने का वादा किया. फ्रेंचाइजी का कार्यालय सिटी सेंटर के प्लॉट संख्या सी-01 में खोला गया. अभियुक्त ने सिक्युरिटी के एवज में सात लाख रुपया ठग लिया. लाखों की ठगी कर अभियुक्त ने कंपनी का कोई भी सामान आपूर्ति नहीं करायी. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.