27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को गाइड करें, पर फैसले न थोपें : एसपी

बोकारो: शनिवार को सेक्टर- 1 स्थित संत जेवियर्स स्कूल में आयोजित 62वीं अंतर जेसुइट अंगरेजी, निबंध लेखन, भाषण व कविता पाठ प्रतियोगिता का परिणाम देर रात संत घोषित किया गया. बोकारो की शरन्या झा ने सीनियर निबंध लेखन प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता, जबकि सीनियर एक्सटेंपोर में संत जेवियर्स- कोलकाता क ी दीप्तो घोष ने […]

बोकारो: शनिवार को सेक्टर- 1 स्थित संत जेवियर्स स्कूल में आयोजित 62वीं अंतर जेसुइट अंगरेजी, निबंध लेखन, भाषण व कविता पाठ प्रतियोगिता का परिणाम देर रात संत घोषित किया गया. बोकारो की शरन्या झा ने सीनियर निबंध लेखन प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता, जबकि सीनियर एक्सटेंपोर में संत जेवियर्स- कोलकाता क ी दीप्तो घोष ने पहले स्थान पर कब्जा जमाया. वहीं सीनियर ड्रामा में संत जेवियर्स- कोलकाता क ा शौर्य दीप्तो दास गुप्ता अव्वल रहा. प्रतियोगिता दो ग्रुप में हुई थी.
आत्मविश्वास से मिलती है जीत : एसपी : कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बोकारो एसपी वाइएस रमेश ने कहा कि अभिभावकों को छात्र-छात्रओं का मार्गदर्शन करना चाहिए, लेकिन उन पर अपने फैसले नहीं थोपने नहीं चाहिए. छात्र-छात्रओं को खुद निर्णय लेने की छूट देनी चाहिए, ताकि उनमें इस क्षमता का विकास हो और सही-गलत की वे पहचान कर सकें. आत्मविश्वास से ही लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है.

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रदीप शैल ने किया. संत जेवियर्स बोकारो, संत जेवियर्स डोरंडा, संत जेवियर्स दुर्गापुर, संत जेवियर्स हजारीबाग, संत जेवियर्स कोलकाता, संत जेवियर्स साहेबगंज के अलावा संत लॉरेंस कोलकाता, डी नोबिली एफआरआइ धनबाद, डी नोबिली मैथन- धनबाद व लोयोला- जमशेदपुर के विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें