प्राथमिकी इलेक्ट्रोस्टील के सुरक्षा अधिकारी राज कुमार सिंह ने स्थानीय थाना में दर्ज करायी है. ट्रक चालक महादेव रविदास, बियाडा निवासी ट्रक मालिक अवध सिंह व चास के गौस नगर में मेसर्स जीएसएस इंटरप्राइजेज कंपनी के संचालक हिना प्रवीण को अभियुक्त बनाया गया है.
सुरक्षा अधिकारी ने बताया है कि जीएसएस कंपनी के साथ इलेक्ट्रोस्टील कंपनी का स्क्रैप उठाने का कांट्रेक्ट है. 21 अगस्त को कंपनी का उक्त ट्रक स्क्रैप लोड कर बाहर निकलने वाला था. जांच के दौरान ट्रक पर 510 किलो टीएमटी मिला. ट्रक को जब्त कर चालक के साथ थाना के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक चालक को जेल भेज दिया. कंपनी के सुरक्षा अधिकारी ने जांच के बाद मामला स्थानीय थाना में दर्ज कराया.