सेल संयंत्रों में दुर्गापुर स्टील प्लांट के बाद बीएसएल दूसरा ऐसा संयंत्र है जिसे यह सर्टिफिकेशन दिया जा रहा है. बीएसएल में आइएसओ 50001: 2011 प्रणाली के सर्टिफिकेशन की तैयारी पिछले साल ही शुरू की गयी थी. इसके लिए चार प्रमुख विभाग ब्लास्ट फर्नेस, कोक अवन, सिन्टर प्लांट व हॉट स्ट्रिप मिल और सात सहयोगी विभाग इएमडी, डीएनडब्ल्यू, परियोजना, सामग्री प्रबंधन, एचआरडी, आइ एंड ए व इटीएल विभागों का चयन किया गया.
Advertisement
2011 एनर्जी मैनेजमेंट प्रणाली के सर्टिफिकेशन की अनुशंसा
बोकारो. मेसर्स टीयूवी के ऑडिटर्स ने बीएसएल को आइएसओ 50001:2011 एनर्जी मैनेजमेंट प्रणाली की सर्टिफिकेशन की अनुशंसा की है. मेसर्स टीयूवी के ऑडिटर्स एसके राय व विकास गुप्ता ने यह जानकारी बीएसएल में इस प्रणाली के स्टेज-2 ऑडिट के समापन पर आयोजित बैठक के दौरान दी. अधिशासी निदेशक (संकार्य) ए बंदोपाध्याय की अध्यक्षता में आयोजित […]
बोकारो. मेसर्स टीयूवी के ऑडिटर्स ने बीएसएल को आइएसओ 50001:2011 एनर्जी मैनेजमेंट प्रणाली की सर्टिफिकेशन की अनुशंसा की है. मेसर्स टीयूवी के ऑडिटर्स एसके राय व विकास गुप्ता ने यह जानकारी बीएसएल में इस प्रणाली के स्टेज-2 ऑडिट के समापन पर आयोजित बैठक के दौरान दी. अधिशासी निदेशक (संकार्य) ए बंदोपाध्याय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में संबंधित विभागों के महाप्रबंधक व विभागाध्यक्ष व बिजनेस एक्सलेंस विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
इस तरह की गयी तैयारी : चार प्रमुख विभागों का चयन इसलिए किया गया, क्योंकि इन विभागों में ही संयंत्र के लगभग 80 प्रतिशत ऊर्जा का खपत होता है. सर्टिफिकेशन प्रक्रिया के तहत टीम का गठन किया गया, ऊर्जा खपत व प्रबंधन की समीक्षा की गयी और सर्टिफिकेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज तैयार किये गये. इस पूरी प्रकिया को महाप्रबंधक (सेवाएं) एसके नंदी के नेतृत्व में गठित एक कोर टीम की देख-रेख में पूरा किया गया. इस कार्य में महाप्रबंधक (बिजनेस एक्सलेंस) शंकर चौधुरी व उनकी टीम का अहम योगदान रहा.
सर्टिफिकेशन के बाद लाभ : आइएसओ 50001 : 2011 प्रणाली सर्टिफिकेशन प्राप्त हो जाने से बीएसएल को मॉनीटरिंग, आंतरिक अंकेक्षण, प्रबंधकीय समीक्षा आदि के माध्यम से ंऊर्जा प्रबंधन में निरंतर बेहतरी प्राप्त करने में मदद मिलेगी. इस सर्टिफिकेशन से बीएसएल को भारत सरकार द्वारा ऊर्जा खपत के लिये निर्धारित पीएटी लक्ष्य प्राप्त करने की दिशा में अग्रसर होने में भी मदद मिलेगी.
ये सर्टिफिकेशन पहले से प्राप्त : उल्लेखनीय है कि परिचालन के विभिन्न आयामों में श्रेष्ठता प्राप्त करने के प्रति प्रतिबद्घ बीएसएल को आइएसओ 9001:2008 क्यूएमएस, आइएसओ 14001:2004 इएमएस, ओहसास 18001:2007 तथा एसए 8000:2008 सर्टिफिकेशन पहले से ही प्राप्त है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement