35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रकृति नहीं, हमारे कारण आती है आपदा : दीपक

बोकारो : आपदा प्रकृति नहीं, हम सब की गलत योजना के कारण आती है. प्रकृति का दोहन व अतिक्रमण करने का ही परिणाम आपदा है. यह बातें आइटीबीपी के प्रवक्ता दीपक कुमार पांडेय ने कही. वह मंगलवार को डीएवी- 4 में आपदा से बचने के तरीके पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे. वर्कशॉप […]

बोकारो : आपदा प्रकृति नहीं, हम सब की गलत योजना के कारण आती है. प्रकृति का दोहन व अतिक्रमण करने का ही परिणाम आपदा है. यह बातें आइटीबीपी के प्रवक्ता दीपक कुमार पांडेय ने कही. वह मंगलवार को डीएवी- 4 में आपदा से बचने के तरीके पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे.
वर्कशॉप में आर्ट्स संकाय के छात्र-छात्र शामिल हुए. श्री पांडेय ने बताया : जहां भी प्रकृति से छेड़-छाड़ की जाती है, वहां संकट जरूर आता है. स्टूडेंट्स को वीडियो के माध्यम से आपदाओं से निबटने का तरीका बताया गया.
विपदा में रहें स्थिर : श्री पांडेय ने कहा : विपदा की घड़ी में स्थिर मन से काम लेना चाहिए. उग्र होने पर काम करने की क्षमता का नाश होता है. घायल लोगों की मदद करने में गुरेज नहीं करना चाहिए.
बताया : उत्तराखंड में पेड़ कटने की वजह से त्रसदी आयी थी. स्थानीय प्रकार का पौधारोपण कर मिट्टी के कटाव को कम किया जा सकता है. साथ ही पहाड़ के ढलान को परतदार बनाने की दिशा में पहल होनी चाहिए. इलेक्ट्रिसिटी के प्रयोग को भी कम करना होगा. प्राचार्य अरुण कुमार ने कहा : विद्यार्थी देश का भविष्य हैं, जो समाज को जागरूक करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें