Advertisement
डेनमार्क में इंटरनेशनल अंडरस्टैडिंग सीख रहा है बोकारो का अक्षत
भारत सहित 17 देश के 24 युवक -युवती ले रहे हैं भाग सुनील तिवारी बोकारो : बोकारो का अक्षत गुप्ता उत्तरी यूरोप के देश डेनमार्क में इंटरनेशनल अंडरस्टैडिंग सीख रहा है. डेनमार्क में 15 दिवसीय (01 से 15 अगस्त) रोटरी इंटरनेशनल कैंप चल रहा है. इसमें 18-21 आयु वर्ग के भारत सहित 17 देश के […]
भारत सहित 17 देश के 24 युवक -युवती ले रहे हैं भाग
सुनील तिवारी
बोकारो : बोकारो का अक्षत गुप्ता उत्तरी यूरोप के देश डेनमार्क में इंटरनेशनल अंडरस्टैडिंग सीख रहा है. डेनमार्क में 15 दिवसीय (01 से 15 अगस्त) रोटरी इंटरनेशनल कैंप चल रहा है. इसमें 18-21 आयु वर्ग के भारत सहित 17 देश के 24 युवक -युवती शामिल हो रहे हैं. भारत से दो प्रतिभागी कैंप में भाग ले रहे हैं. इनमें एक बोकारो का अक्षत गुप्ता है, जबकि दूसरी गुजरात की एक युवती है.
कैंप का उद्देश्य है : इंटरनेशनल अंडरस्टैडिंग. रोटरी चास की ओर से अक्षत गुप्ता को कैंप में शामिल होने के लिए भेजा गया है.अक्षत के पिता अनिल कुमार गुप्ता ने सोमवार को बताया : कैंप के शुरुआती में छह दिन सभी को डेनमार्क के मिलीट्री बेस कैंप में रखा गया. उसके बाद दो दिन वहां के जंगल में रहे. शेष बचे दिन में सभी कैंप में शामिल युवक -युवती स्थानीय रोटेरियन के घर पर रहेंगे. वहां के खान-पान, संस्कृति, बोली आदि से अवगत होंगे.
10वीं क्लास में कॉलेज मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर : अक्षत ने 10वीं क्लास में ही कॉलेज मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर तैयार कर विनोबा भावे विश्वविद्यालय-हजारीबाग को दिया था. सॉफ्टवेयर की लांचिंग बोकारो के तत्कालीन डीसी अरवा राजकमल ने किया था. सॉफ्टवेयर के लिए विभावि की ओर से अक्षत को 50 हजार रुपये का नकद पुरस्कार मिला था.
सॉफ्टवेयर का उपयोग केवी कॉलेज-बेरमो व डॉ एस राधाकृष्णन कॉलेज ऑफ एजुकेशन-चिकिसिया में हो रहा है. इसके अलावा कई कॉलेज इसकी डिमांड कर रहे हैं.
स्कूल मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर की भी है डिमांड : कॉलेज मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर बनाने के बाद अक्षत ने स्कूल मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर तैयार किया. इसमें एडमिशन, फीस, बस भाड़ा, रिपोर्ट कार्ड, लाइब्रेरी की सुविधा उपलब्ध है.
इसका उपयोग क्रिसेंट पब्लिक स्कूल की चास व बोकारो इकाई के साथ-साथ आदर्श विद्या मंदिर-चास में हो रहा है. श्री गुप्ता ने बताया : अक्षत कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहता है. इसलिए उसने बीटेक में ब्रांच भी कंप्यूटर साइंस ही चुना है. कैंप से लौटने के बाद वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने बेंगलुरु जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement