बोकारो : बालीडीह थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी (कृष्णा नगर) निवासी एक शादीशुदा व दो बच्चियों के पिता ने पहली पत्नी के रहते दूसरी युवती से शादी रचा ली. घटना की प्राथमिकी अदालत के निर्देश पर दर्ज की गयी है.
इस संबंध में रेलवे कॉलोनी (कृष्णा नगर) निवासी विवाहिता उमा देवी ने अदालत में शिकायतवाद दर्ज करायी है. मामले में पति मनोज कालिंदी व माराफारी थाना क्षेत्र के सोनाटांड़, एलएच मोड़ निवासी रेलवे कर्मी कार्तिका लिंदी को अभियुक्त बनाया है. उमा देवी के अनुसार, 10 वर्ष पूर्व उसका विवाह मनोज से हुआ था. फिलहाल एक नौ व सात वर्ष की पुत्री है. शादी के छह वर्ष बाद से पति गाली-गलौज व मारपीट कर प्रताड़ित करने लगा.
इसके बाद पति बच्ची व पहली पत्नी को छोड़ कर सोनाटांड़ एलएच मोड़ निवासी महिला रेलवे कर्मी कार्तिका लिंदी के साथ शादी कर रहने लगा. कार्तिक लिंदी ने सूचक की पत्नी को पूरी तरह से अपने कब्जे में ले लिया. पति को घर से बाहर भी नहीं जाने देती है. पति के जाने के बाद उमा देवी व उसके बच्ची सास-ससुर के साथ रह रहे हैं.
सास-ससुर उमा देवी व उसके बच्ची की देखभाल कर रहे हैं. गत चार जून को पति मनोज कालिंदी उमा के घर आया और गाली-गलौज कर मारपीट करने लगा. सास-ससुर ने जब बीच बचाव करने की कोशिश की मनोज ने उनकी भी पिटाई कर दी. हल्ला सुन कर आस-पड़ोस के लोग आये तो मनोज भाग गया.