27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के सभी थाना प्रभारी को मिला पासवर्ड

बोकारो: जिले की एसपी ए विजया लक्ष्मी ने गुरुवार को कैंप दो स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जिले के सभी डीएसपी व थानेदार के साथ बैठक की. इसका उद्देश्य सभी थानेदार को ऑनलाइन एफआइआर दर्ज करने व ऑनलाइन जांच करने की विभिन्न पहलुओं की जानकारी देना था. एसपी ने सभी थानेदार को उनका अपना पासवर्ड […]

बोकारो: जिले की एसपी ए विजया लक्ष्मी ने गुरुवार को कैंप दो स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जिले के सभी डीएसपी व थानेदार के साथ बैठक की. इसका उद्देश्य सभी थानेदार को ऑनलाइन एफआइआर दर्ज करने व ऑनलाइन जांच करने की विभिन्न पहलुओं की जानकारी देना था.

एसपी ने सभी थानेदार को उनका अपना पासवर्ड दिया. बताया : झारखंड में बोकारो ही एक मात्र जिला है. जहां के सभी थाना सीसीटीएनएस सिस्टम से जुड़ चुके हैं. अब सभी थाना में ऑन लाइन प्राथमिकी दर्ज करने की सुविधा उपलब्ध हो गयी है. इस सिस्टम को सुचारु रूप से चलाने के लिए सभी थाना में ऑपरेटर की भी नियुक्ति की गयी है. थानेदार को सीसीटीएनएस सिस्टम का इस्तेमाल करने की जानकारी भी दी गयी. बैठक के दौरान सीसीटीएनएस सिस्टम के सभी टेक्निकल पहलुओं की जानकारी एसपी ने दी.

वैज्ञानिक जांच का इस्तेमाल कर संगीन मामलों की जांच करने का निर्देश दिया. एसपी ने वैज्ञानिक जांच के लिए अपनाये जाने वाले सभी बिंदुओं पर थानेदार से बारी-बारी से पूछताछ की. उल्लेखनीय है कि सीसीटीएनएस सिस्टम का इस्तेमाल करने के लिए कैंप दो स्थित सीसीटीएनएस कार्यालय में गत दो सप्ताह से भी अधिक समय से प्रशिक्षण देने का काम चल रहा था. सभी थाना के ऑपरेटर व थानेदार को इस सिस्टम की जानकारी दी गयी है. अब इस सिस्टम के तहत थाना को अधिक से अधिक काम करने का निर्देश एसपी ने दिया है.

जैप चार में प्रैक्टिस करेंगे आर्म्स लाइसेंसधारी
एसपी कार्यालय में गुरुवार को बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का एक प्रतिनिधि मंडल एसपी ए विजयालक्ष्मी से मिला. नेतृत्व चेंबर अध्यक्ष मनोज चौधरी ने किया. चेंबर प्रतिनिधि मंडल ने एसपी से अन्य जिला की तर्ज पर बोकारो में राइफल क्लब की स्थापना करने की मांग की. एसपी ने आश्वासन दिया कि इस दिशा में वह प्रयास करेंगी. इसके पहले उन्होंने जैप चार में प्रैक्टिस करने की बात कही. प्रैक्टिस अगस्त के प्रथम सप्ताह में शुरू कर दिया जायेगा. प्रतिनिधिमंडल ने चास में जाम की समस्या उठायी. एसपी ने यातायात डीएसपी को बुला कर विशेष दिशा निर्देश जारी किया. साथ ही 26-27 जुलाई तक बैठक कर इस समस्या से निजात दिलाने की बात कही. प्रतिनिधि मंडल ने सेक्टर चार सिटी सेंटर में भी जाम की स्थिति पर ध्यान दिलाया. एसपी ने सिटी सेंटर में भी विशेष अभियान चलाने की बात कही. प्रतिनिधि मंडल में संरक्षक संजय वैद, उपाध्यक्ष रंगनाथ उपाध्याय, महेश गुप्ता, अंजनी कुमार रूपक शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें