बोकारो. चास व चंदनकियारी अंचल में जमीन संबंधी विवरण को ऑन लाइन करने में भाषा की समस्या प्रशासन के समक्ष आ रही है. चास व चंदनकियारी की जमीन के कागजात बांग्ला भाषा में है. इसके लिए रीडर नियुक्त कर सभी दास्तवेज का अनुवाद करना पड़ेगा. डीआइओ ने बताया: इसके लिए उपायुक्त समेत अन्य अधिकारियों को लिखा गया है. वहीं गोमिया में जमीन संबंधी विवरण डालने के पूर्व सत्यापन का कार्य चल रहा है.
पांच अंचल में दाखिल-खारिज ऑनलाइन शुरू
जिले की सरकारी जमीन से संबंधित विवरण को जिला की वेबसाइट पर डाल दिया गया है. डीआइओ एपी त्रिपाठी ने यह जानकारी दी. कहा : जिले में जमीन का दाखिल-खारिज ऑनलाइन करने की दिशा में पहल प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया है. डीआइओ ने बताया : विभागीय सचिव ने व्यक्तिगत डाटा इंट्री और कर्मियों व पदाधिकारियों की उपिस्थति बायोमीट्रिक से बनाने की दिशा में हो रे कार्य की जानकारी ले रहे हैं. बोकारो जिला के पांच प्रखंड में ऑन लाइन दाखिल खारिज की कार्रवाई की जा रही है.