35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भविष्य के लिए संरक्षण जरूरी : मधई

बोकारो: बारी-कोऑपरेटिव स्थित वाइएमसीए इंटरनेशनल एकेडमी में मंगलवार को भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें क्लास एक से लेकर नौवीं तक के स्टूडेंट्स शामिल हुए. कार्यक्र म का शुभारंभ मुख्य अतिथि स्कूल के चेयरमैन सीएच मधई ने किया. कहा : आज ग्लोबल वार्मिग के कारण पर्यावरण संरक्षण बहुत जरूरी हो गया है. आनेवाली पीढ़ी […]

बोकारो: बारी-कोऑपरेटिव स्थित वाइएमसीए इंटरनेशनल एकेडमी में मंगलवार को भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें क्लास एक से लेकर नौवीं तक के स्टूडेंट्स शामिल हुए. कार्यक्र म का शुभारंभ मुख्य अतिथि स्कूल के चेयरमैन सीएच मधई ने किया. कहा : आज ग्लोबल वार्मिग के कारण पर्यावरण संरक्षण बहुत जरूरी हो गया है. आनेवाली पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित रहे, इसके लिए अधिक-से-अधिक पौधे लगाने की जरूरत है.
विशिष्ट अतिथि वाइएमसीए इंटरनेशनल एकेडमी की निदेशक डॉ नरगिस पॉल ने कहा : समाज को अपने शैक्षिक, आर्थिक व नैतिक विकास के साथ पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए प्रयास करना चाहिए. इसके लिए हम सभी को पौधारोपण के अलावा दूसरों को भी पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना चाहिए. कहा : बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का पाठ पढ़ाने व उनमें पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के लिए उद्देश्य से ‘पर्यावरण संरक्षण’ विषयक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
विजेता प्रतिभागियों को मिला पुरस्कार : प्रतियोगिता दो ग्रुप में हुई.

दोनों ग्रुप में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण-पत्र दिया दिया. इसके अलावा दोनों ग्रुप में दो-दो सांत्वना पुरस्कार दिये गये. प्रतियोगिता को सफल बनाने में स्कूल के शिक्षक -शिक्षिकाओं ने महत्वपूर्ण योगदान दिया. प्राचार्य वीरेंद्र प्रसाद ने कहा : बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए स्कूल प्रबंधन कटिबद्ध है. इसलिए स्कूल में समय-समय पर अलग-अलग तरह की प्रतियोगिता होती रहती है. उप प्राचार्या फिलोमिना पॉल सहित सभी शिक्षक -शिक्षिका थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें