35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को नहीं मालूम शिक्षा मंत्री का नाम

बोकारो/पिंड्राजोरा: विधानसभा की विशेष समिति ने मंगलवार को सेक्टर 2 डी, कैंप 2 व मिरधा स्थित आवासीय स्कूल का निरीक्षण किया. इस क्रम में समिति को कई गड़बड़ियां मिलीं. समिति की अध्यक्ष मांडर विधायक गंगोत्री कुजूर ने कहा : समिति इस संबंध में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. इसके बाद कार्रवाई होगी. अवैध निवास : जांच के […]

बोकारो/पिंड्राजोरा: विधानसभा की विशेष समिति ने मंगलवार को सेक्टर 2 डी, कैंप 2 व मिरधा स्थित आवासीय स्कूल का निरीक्षण किया. इस क्रम में समिति को कई गड़बड़ियां मिलीं. समिति की अध्यक्ष मांडर विधायक गंगोत्री कुजूर ने कहा : समिति इस संबंध में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. इसके बाद कार्रवाई होगी.
अवैध निवास : जांच के दौरान समिति ने सेक्टर 2 डी स्थित कल्याण विभाग का एसटी-एससी छात्रओं के लिए बने छात्रवास को वर्षो से खाली पाया. सभी कमरों में साइकिल स्टोर की गयी है. एक व्यक्ति अवैध रूप से छात्रवास में रह रहा है. अवैध कब्जा करने वाला अपने को डीसी कार्यालय का कर्मी बता रहा था. समिति के अध्यक्ष ने इस संबंध में जानकारी ली. जिला कल्याण पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि पूर्व में उक्त भवन में कस्तूरबा स्कूल चलता था.

लेकिन चास में कस्तूरबा के स्थानांतरित होने के बाद भवन खाली पड़ा है. समिति की अध्यक्ष ने कहा : छात्रवास बनाने का उद्देश्य आज तक पूरा नहीं हुआ है.

मिलीं कई गड़बड़ियां : कैंप दो में समाज कल्याण विभाग के छात्रवास में कार्यालय चल रहा है. उक्त छात्रवास को अविलंब खाली कराने का निर्देश दिया गया है. मिरधा में स्थित आवासीय स्कूल के निरीक्षण के क्रम में समिति को कई गड़बड़ियां मिलीं. यहां बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने बच्चों का स्वयं कक्ष, वर्ग कक्ष, मध्याह्न भोजन, प्रयोगशाला की स्थिति देख कर तथा मेनू के आधार पर बच्चों को भोजन सामग्री नहीं दिये जाने पर एवं भोजन में गुणवत्ता की कमी पायी जाने पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यपक विशुनदेव पासवान को कड़ी फटकार लगायी. विधायक ने कक्षा आठ के बच्चों से झारखंड के शिक्षा मंत्री का नाम पूछा तथा नौवीं के बच्चों से ‘मैं घर जाता हूं’ को संस्कृत में अनुवाद करने को कहा. बच्चे कोई जवाब नहीं दे पाये.

जांच के दौरान उपस्थित थे : विद्यालय के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी धीरेन दास, दलगोविंद रजक, खिरोधर रजक ने जांच दल एवं विधायकों से दैनिक मानदेय मात्र 48 रुपये मिलने की बात कही. समिति ने मांग पर विचार करने का भरोसा दिया. समिति में धनबाद के विधायक राज सिन्हा आदि मौजूद थे. जांच के क्रम में बोकारो विधायक बिरंची नारायण, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय कल्याण विभाग रांची के उपनिदेशक एसके सोरेन, डीडीसी अरविंद कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी अशोक कुमार व अन्य स्थानीय लोग उपस्थित थे. मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय त्यागी, मथुर मंडल, सुनील महतो, कुमार अंबुज, प्रदीप सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें