यहां बिनोद खोपड़ी ने बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. यहां उसने कहा कि अब पूरी जिंदगी जनता की सेवा करूंगा. किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़ने के संबंध में पूछने पर उसने कहा कि अभी पहले अपने लोगों के साथ बैठ कर चर्चा करेंगे, तब कोई निर्णय लेंगे. कहा : कई दल के लोगों से संपर्क भी हुआ है. जल्द ही उसकी जानकारी मिल जायेगी.
Advertisement
राजनीतिक पारी खेलने को तैयार खोपड़ी
बोकारो: जेल से निकलने के बाद अब बिनोद खोपड़ी राजनीतिक पारी खेलने की तैयारी में है. शुक्रवार को हजारीबाग सेंट्रल जेल से छूटने के बाद बोकारो आने के क्रम में कई स्थानों पर उसके समर्थकों ने उसका स्वागत किया. काफिला के नया मोड़ पहुंचने पर वहां मौजूद सैकड़ों समर्थकों ने पटाखे फोड़ मिठाइयां बांटी. यहां […]
बोकारो: जेल से निकलने के बाद अब बिनोद खोपड़ी राजनीतिक पारी खेलने की तैयारी में है. शुक्रवार को हजारीबाग सेंट्रल जेल से छूटने के बाद बोकारो आने के क्रम में कई स्थानों पर उसके समर्थकों ने उसका स्वागत किया. काफिला के नया मोड़ पहुंचने पर वहां मौजूद सैकड़ों समर्थकों ने पटाखे फोड़ मिठाइयां बांटी.
सेक्टर छह टीवी टावर चौक पर उमड़े समर्थक : स्वागत करने वालों में तैलिक समाज के सहदेव साव,चंदन, पीतांबर, दुंदीबाग के कई व्यवसायी, विस्थापित नेता के अलावे सैकड़ों समर्थक शामिल थे. हजारीबाग से आने के क्रम में दांतू, जैनामोड़, रितुडीह, दुंदीबाग, नया मोड़, गांधी चौक, पत्थरकट्टा चौक सेक्टर छह टीवी टावर चौक पर समर्थकों ने स्वागत किया.
स्वार्थ साधने के लिए फंसाया गया था : सहदेव : बोकारो जिला कांग्रेस के जिला महासचिव सह तैलिक समाज के अध्यक्ष सहदेव साव ने कहा : बिनोद को पुलिस के एक अधिकारी ने निजी स्वार्थ को साधने के लिए गलत ढंग से फंसाया था. पुलिस महकमा के अलावे इस बात को सभी लोग जानते हैं. अंतत: सच की जीत हुई है.
14 जुलाई को रद्द हुआ था सीसीए
बताते चलें कि जिला प्रशासन ने बिनोद के खिलाफ सीसीए की अनुशंसा की थी, जिसके तहत वह हजारीबाग सेंट्रल जेल में बंद था. इधर, 14 जुलाई को हाइकोर्ट ने सीसीए रद्द कर दिया, जिसके बाद वह जेल से रिहा हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement