21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक को गोली मार पहुंचाया अस्पताल

बेरमो/फुसरो : बेरमो थाना क्षेत्र के सुभाषनगर निवासी 27 वर्षीय गोपीनाथन को सोमवार को गोली मार दी गयी. फिलहाल वह बीजीएच के आइसीयू में भरती है. उसका इलाज कर रहे चिकित्सकों के अनुसार गोली उसके माथे में फंसी हुई है. 72 घंटे के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. आशंका जतायी जा रही है […]

बेरमो/फुसरो : बेरमो थाना क्षेत्र के सुभाषनगर निवासी 27 वर्षीय गोपीनाथन को सोमवार को गोली मार दी गयी. फिलहाल वह बीजीएच के आइसीयू में भरती है. उसका इलाज कर रहे चिकित्सकों के अनुसार गोली उसके माथे में फंसी हुई है. 72 घंटे के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. आशंका जतायी जा रही है कि गोपीनाथन के सिर में काफी करीब से गोली मारी गयी है. घटना के बाद पूरे बेरमो में चर्चाओं का बाजार गरम है.
क्या है मामला : जानकारी के अनुसार सोमवार को सुबह साढ़े सात बजे गोपीनाथन स्थानीय कांग्रेस व इंटक के वरीय नेता महेंद्र कुमार विश्वकर्मा से मिलने उनके सुभाषनगर स्थित आवास पर गया था. गोपीनाथन के भाई अरुणाथन के अनुसार, इसी बीच सुबह आठ बजे सुभाषनगर के ही दो युवक राकेश सिंह उर्फ गुड्ड सिंह व कामता सिंह बुलाने आये और अपने साथ मोटरसाइकिल पर बैठा कर निकल गये.
करीब आधे घंटे के बाद सुभाषनगर के राजेश्वर सिंह के पुत्र टुलू सिंह ने भाई अरुणानाथन को फोन कर बताया कि गोपीनाथन का एक्सीडेंट हो गया है और फिलहाल बोकारो सेक्टर फोर स्थित नर्सिग होम में है. जब अरुणाथन वहां पहुंचे तो वहां एक एबुंलेंस में उनका भाई लेटा मिला. एंबुलेंस में जेके हॉस्पिटल जैनामोड़ का एक स्टाफ भी था.इसके बाद गोपीनाथन को तत्काल बीजीएच में भरती कराया गया.
चेन्नई में रहते हैं मां-बाप : जानकारी के अनुसार चेन्नई का रहनेवाला गोपीनाथन एस थामस का पुत्र है. श्री थामस वर्ष 2009 में सीसीएल के करगली वाशरी से सेवानिवृत्त हो गये हैं तथा चेन्नई स्थित अपने पैतृक गांव में अपने परिजनों के साथ रह रहे हैं. सुभाषनगर में गोपीनाथन के बड़े भाई अरुणाथन रहते हैं, जो सीसीएल में ठेकेदारी का कार्य करते हैं
गोपीनाथन ने इसी वर्ष मैट्रिक की परीक्षा पास की थी. इसके अलावा वह पिछले कुछ दिनों से सुभाषनगर निवासी अपने दोस्त सह सीसीएल कर्मी राकेश सिंह तथा कामता सिंह के साथ छोटे स्तर पर कोयला व्यवसाय से भी जुड़ा हुआ था.
इधर इस पूरे मामले में एक चिकित्सक पुत्र का नाम भी सामने आ रहा है. अरुणाथन के अनुसार, जिस जिप्सी से गोपीनाथन को जैनामोड़ के जेके अस्पताल ले जाया गया, वह फुसरो के एक चिकित्सक के पुत्र की है.
अरुणाथन के अनुसार, दोपहर में गोपी के दोस्त राकेश सिंह ने किसी दूसरे नंबर से उनके मोबाइल पर फोन कर गोपीनाथन की स्थिति पूछी, उसके बाद से राकेश सिंह व कामता सिंह के मोबाइल फोन स्वीच ऑफ हैं. चिकित्सक पुत्र भी क्षेत्र से गायब है. घटना को लेकर बेरमो थाना प्रभारी संबंधित लोगों से पूछताछ कर रहे हैं. घटना के बाद गोपीनाथन के पिता एस थामस ने दूरभाष पर बोकारो एसपी से बात कर मामले की जानकारी ली.
चार-पांच लोग शामिल हैं घटना में : थाना प्रभारी
बेरमो के थाना प्रभारी पीसी देवगम ने कहा कि गोलीकांड में चार-पांच लोग शामिल हैं. सूचना के आधार पर संबंधित ठिकानों पर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इन लोगों के बारे में यह भी सूचना मिली है कि रविवार की रात वे लोग एक ही जिप्सी पर सवार होकर जैनामोड़ गये थे और साथ में खाना-पीना किया है.
सफेद जिप्सी से आये थे दो लोग
सुबह नौ बजे एक सफेद जिप्सी पर सवार होकर दो लोग गोपीनाथन को लेकर आये थे. मैंने फस्र्ट एड (स्टीच) करने के बाद उनलोगों से कहा कि इनके कनपटी में जख्म है. इनका बोकारो में सीटी स्कैन कराना होगा. इसके बाद दोनों लोग कहीं चले गये. तब मैंने अस्पताल के एंबुलेंस से गोपीनाथन को बोकारो भिजवाया.
दिनेश सिंह, निदेशक, जेके हॉस्पिटल, जैनामोड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें