28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हैलो! मैं बैंक अधिकारी बोल रहा हूं..

ऐसे होती है अवैध निकासी. बैंक अधिकारी बन कर ग्राहकों से लेते हैं एटीएम की जानकारी बोकारो में बढ़ रही है एटीएम कार्ड से अवैध निकासी के मामले बोकारो : हैलो ! मैं…बैंक का एटीएम मैनेजर बोल रहा हूं. आपके एटीएम की वैधता अगले सप्ताह खत्म हो रही है. एटीएम कार्ड की सुविधा जारी रखने […]

ऐसे होती है अवैध निकासी. बैंक अधिकारी बन कर ग्राहकों से लेते हैं एटीएम की जानकारी
बोकारो में बढ़ रही है एटीएम कार्ड से अवैध निकासी के मामले
बोकारो : हैलो ! मैं…बैंक का एटीएम मैनेजर बोल रहा हूं. आपके एटीएम की वैधता अगले सप्ताह खत्म हो रही है. एटीएम कार्ड की सुविधा जारी रखने के लिए कार्ड में अंकित नंबर बताये. ग्राहक भी बिना सोचे समङो सारी जानकारी कथित बैंक अधिकारी को बता देते हैं. ग्राहकों को ठगे जाने का एहसास उस समय होता है, जब वह बैंक/एटीएम जाते हैं. कई बार मोबाइल संदेश प्राप्त होने के बाद भी ग्राहकों को ठगे जाने का पता चल जाता है. बोकारो में आये दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. कुछ केस में ग्राहकों को 5,000 रुपया का चूना लगा है, तो कई मामलों में 50,000 रुपया तक की ठगी भी हुई है.
केस स्टडी-एक
दिनांक 06 जुलाई 2015
सेक्टर- 09/ए, स्ट्रीट 03, शिवाजी कॉलोनी निवासी गौतम कुमार के खाते से 40,000 रुपया की निकासी की गयी. गौतम को जानकारी तब मिली जब वह नजदीकी बैंक शाखा में पास बुक अपडेट कराने के लिए गये. बैंक कर्मी ने गौतम को बताया : दो जुलाई से छह जुलाई के बीच 40,000 रुपये की निकासी की गयी है. गौतम ने इस बाबत हरला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी.
केस स्टडी-दो
दिनांक 10 जुलाई 2015
फुसरो, रहीमगंज निवासी अजीज के पास 09661812127 नंबर से फोन आया. अजीज ने सारी जानकारी कथित बैंक अधिकारी को दे दी. थोड़ी देर के बाद अजीज किसी काम से एटीएम गया, मिनी स्टेटमेंट निकालने पर उसे पता चला कि कई किस्तो में ऑन लाइन शॉपिंग कर खाते से 50,000 रुपया की निकासी कर ली गयी है. इस संबंध में अजीज ने बेरमो थाना में जानकारी उपलब्ध करायी.
केस स्टडी- तीन
दिनांक 12 जुलाई 2015
पुंडरू, पिंड्राजोरा निवासी जगदीश प्रसाद दसौंधी से एटीएम का ब्योरा लेकर जालसाजों ने खाते से रुपये की निकासी कर ली. श्री जगदीश ने बताया : मुंबई से किसी ने फोन पर एटीएम बंद होने की सूचना दी, उसके बाद जानकारी मांगी गयी. श्री जगदीश ने सारी जानकारी उपलब्ध करा दी. बैंक जाने के बाद पता चला कि जगदीश के खाते में शून्य बैलेंस था. खाते से 5,000 रुपये की निकासी की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें