Advertisement
भतुआ रेलवे क्रॉसिंग के पास मिला युवक का शव
बोकारो : हरला थाना क्षेत्र के भतुआ रेलवे क्रॉसिंग के पास रविवार की सुबह 30 वर्षीय एक युवक का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला. मृतक की पहचान चीरा चास के चाणक्य नगर निवासी संजय झा के रूप में हुई है. शव देख कर यह प्रतीत हो रहा है कि रेल गाड़ी की चपेट में आने […]
बोकारो : हरला थाना क्षेत्र के भतुआ रेलवे क्रॉसिंग के पास रविवार की सुबह 30 वर्षीय एक युवक का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला. मृतक की पहचान चीरा चास के चाणक्य नगर निवासी संजय झा के रूप में हुई है. शव देख कर यह प्रतीत हो रहा है कि रेल गाड़ी की चपेट में आने से संजय का दायां पैर कट कर अलग हो गया है. बायां पैर आधा कट कर शरीर से जुड़ा हुआ है.
घटना स्थल के पास से ही मृतक का हीरो होंडा स्पलेंडर बाइक (जेएच10आर-3804) बरामद किया गया है. रविवार की सुबह सबसे पहले स्थानीय ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक पर युवक का क्षत-विक्षत शव देखा. तत्काल इसकी सूचना हरला थाना पुलिस को दी गयी. कुछ ही देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. कुछ घंटे तक शव की पहचान नहीं हो पायी थी. दो-तीन घंटे के बाद मृतक के बड़े भाई सुशील कुमार झा ने शव की पहचान अपने छोटे भाई संजय झा के रूप में की. सुशील ने बताया कि संजय अविवाहित युवक था.
वह अपार्टमेंट बनाने वाले ठेकेदार के यहां कर्मचारी था. शनिवार की शाम वह धनबाद जाने की बात कह घर से निकला था. रात भर घर वापस नहीं लौटा. सुबह के समय कुछ लोगों ने संजय का शव देख कर मोबाइल पर उन्हें सूचना दी. सूचना मिलते ही वह भतुआ रेलवे क्रॉसिंग पहुंचे और शव की पहचान की. मृतक की पहचान होने के बाद पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. फिलहाल मृतक के भाई के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement