कसमार: स्वंयसेवी संस्था सहयोगिणी की ओर से गांधी मैदान कसमार में नाबार्ड के स्थापना दिवस के अवसर पर वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम हुआ. मुख्य अतिथि डीडीएम नाबार्ड केएन दास ने कहा : सशक्त व स्वावलंबी भारत के लिए सभी नागरिकों का बचत खाता व बीमा होना चाहिए.
उन्होंने लोगों से जनधन योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ लेने की अपील की. मौके पर कसमार पंसस कपिल कुमार चौबे, बैंक ऑफ इंडिया कसमार के शाखा प्रबंधक एनके वर्मा, सहयोगिणी निदेशक गौतम सागर, सांसद प्रतिनिधि यदुनंदन जायसवाल, आइना के सचिव हरेंद्र वर्मा ने भी संबोधित किया. संचालन तपन कुमार अड्डी व धन्यवाद ज्ञापन रवि कुमार ने किया. मौके पर लवकुश रजवार, आनंद साव, विनोद महतो, मनोज कुमार, सूरजमनी देवी, मरियम खातून, रेहाना खातून, ममता देवी, लक्ष्मी देवी आदि मौजूद थे.